- टेनर्स एसोसिएशन और यूपी लेदर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एक्सपोर्ट पर छूट की मांग का किया विरोध

KANPUR: एआईआईए और ऑल इंडिया मीट एंड लाइवस्टॉक एक्सपोर्ट एसोसिएशन की ओर से रॉ लेदर के एक्सपोर्ट पर 60 फीसदी ड्यूटी में छूट की मांग का लेदर कारोबारियों ने विरोध किया है। यूपी लेदर इंडस्ट्रीज और जाजमऊ टेनर्स एसोसिएशन की ओर से संडे को इस बाबत कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया था। कारोबारियों ने छूट की मांग पर वाणिज्य मंत्रालय के सकारात्मक रवैये का भी विराेध किया।

मीट कारोबारियों और एआईआईए ने की है छूट की मांग

जाजमऊ टेनर्स एसोसिएशन के असद कमाल ने बताया कि लेदर इंडस्ट्री का सालाना टर्नओवर 12 बिलियन डॉलर्स का है। जो कि 14 फीसदी की दर से हर साल बढ़ रहा है। यह इंडस्ट्री 30 लाख लोगों को रोजगार देती है। जिसमें 30 फीसदी महिलाएं भी रोजगार पाती हैं। टेनिंग, फुटवेयर,लेदर गारमेंट्स और लेदर गुड्स व एसेसरीज सैडलरी का कारोबार भी इसी से जुड़ा है। लेदर कारोबारियों की ओर से मांग की गई कि किसी एक गु्रप को फायदा पहुंचाने के लिए पूरी इंडस्ट्री को तबाह करना सही नही है। एक्सपोर्ट डयूटी में छूट से छूट मिलने से लेदर कारोबारियों को रॉ लेदर काफी मंहगा पड़ेगा। इससे इंडस्ट्री तबाह होने का भी खतरा है।