KANPUR। ग्रीनपार्क में 22 सितंबर से 26 सितंबर तक होने वाले इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच के चलते इन रूटों को पांच दिनों के लिए डायवर्ट किया गया है।

- जागरण चौराहा, रानीघाट तिराहा से केवल टिकट व वाहन पास धारक ही वीआईपी रोड से टैफ्को तिराहे तक जा सकेंगे।

- मेघदूत तिराहा से वीआईपी रोड कचहरी रोड पर केवल टिकट पास धारक की अपने वाहन को ले जा सकेंगे।

- सरसैया घाट चौराहा से ग्रीन पार्क स्टेडियम की ओर केवल पास धारक की अपने वाहन जे जा सकेंगे।

- कारसेट परेड से एमजी कॉलेज चौराहा की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहन लाल इमली चौराहा से अपने गंतव्य हो जाएंगे।

- बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा से वीआईपी रोड पर केवल टिकट पास धारक ही अपने वाहन को ले जा सकेंगे।

- मधुवन तिराहा से कोई भी वाहन एमजी कॉलेज चौराहा एवं डीएवी कालेज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा।

- आभा नर्सिग होम तिराहा से कोई भी वाहन वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेगा।

- टैफको तिराहा से केवल वीआईपी पास धारक ही अपने वाहन वीआईपी रोड ग्रीन पार्क की ओर ले जा सकेंगे।

यहां करें पार्किंग

- प्लेयर्स पोर्टिको ग्रीन पार्क के अंदर

- वीआईपी पूर्व प्लेयर्स गेट ग्रीन पार्क डायरेक्ट्रेट पवेलियन के सामने

- बड़े पूर्व प्लेयर्स गेट ग्रीन पार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहा के मध्य में अंदर फुटबाल मैदान में

- मीडिया वाहनों की पार्किंग बाबा घाट रोड मीडिया गेट के सामने

- सरसैया घाट चौराहा से सरसैया घाट की तरफ

- व्यायामशाला से चेतना चौराहे की तरफ

- किला तिराहा से डीएवी ग्राउंड में

- ओईएफ इंटर कॉलेज ग्राउंड से फैक्ट्री के पास

- एमजी कॉलेज चौराहा से सिलवर्टन तिराहा मध्य सड़क के किनारे

- सिलवर्टन तिराहा से मर्चेट चैंबर तिराहा तक सड़क के दाई ओर 35 बॉक्स में, यहां टिकट देखकर ही पार्किंग दी जाएगी।

- लाल इमली फैक्ट्री मेन गेट

- जीआईसी ग्राउंड, लालइमली चौराहा के पास

- टैफको तिराहा से परमट रोड पर तथा रैन बसेरा के सामने बने मंदिर के पीछे खाली ग्राउंड में