युतोंग ने तैयार की बस

चीन की एक बस निर्माता कंपनी युतोंग ने इस बस को तैयार किया है। बस कंपनी ने बयान जारी करते हुए बताया कि ड्राइवर रहित यह बस 10.5 मीटर लंबी है।  चालकरहित इस हाइब्रिड बस ने अगस्त में झेंगझू शहर को केफेंग शहर के साथ जोड़ने वाली सड़क पर ट्रायल रन पूरा किया।

26 सिग्नल को किया पार

कंपनी ने बताया कि चालकरहित बस ने सफर के दौरान सभी 26 ट्रैफिक सिग्नल को सक्सेसफुली फॉलो किया। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन सिस्टम लगा हुआ है। कंपनी के उप मुख्य इंजीनियर तांग वांग ने कहा कि ये बसें चालक रहित मोड से मैन्यूल मोड में चेंज किया जा सकता है। बस कंपनी युतोंग ने 2012 में इस बसों पर अनुसंधान करना शुरू किया था। तांग ने कहा कि इन बसों को सड़कों पर उतारने से पहले अभी काफी काम और करना है। इसके साथ ही इसमें कानूनी प्रावधान भी शामिल है।

International News inextlive from World News Desk