-जालौन निवासी था खलासी, उरई से शहर आ रहा था

-टायर फटने से अनियंत्रित हुआ डंपर, ट्रक टकराया

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : सचेण्डी में सोमवार को तड़के दर्दनाक हादसे में खलासी की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में ट्रक और डंपर के पलटने से हाइवे पर मौरंग और गिट्टी फैल गई। जिससे लम्बा जमा लग गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्रेन की मदद से दोनों गाडि़यों को हाइवे से हटाने के बाद ही जाम खुल पाया। इस दौरान करीब पांच घंटे तक रोड बाधित रहा।

संभालने की असफल कोशिश

जालौन के डकोर में रहने वाले प्रभु दयाल का बेटा सुनील कुमार (19) खलासी था। उसने रविवार को ड्राइवर के साथ उरई में ट्रक में मौरंग लोड की, इसके बाद वे कानपुर आ रहे थे। उनके आगे गिट्टी लदा डंपर चल रहा था। वे दीप चौहान ढाबे के पास पहुंचे थे कि टायर फटने से डंपर अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर ने डंपर को संभालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। इधर, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक भी डंपर से टकराकर पलट गया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि डंपर से टकराने से उसका अगला हिस्सा दब गया। जिसमें सुनील दब गया। हादसे से हाइवे में अफरा-तफरी मचने के साथ ही भीषण जाम लग गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर सुनील को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।