कानपुर(ब्यूरो)। एयरपोर्ट से चलने वाली तीनों ई बसें बंद कर दी गई हैं। इन बसों के एयरपोर्ट के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। गेट के बाहर से सवारियां न मिलने के कारण तीनों बसों का संचालन रोक दिया गया है। चकेरी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल सात जून से शुरू हुआ था। बंगलुरू और मुंबई से आने वाली उड़ानों के समय पैसेंजर्स के लिए ई बस चालू की गई थी।

आईआईटी तक 150 रुपए
एयरपोर्ट से आईआईटी तक का किराया डेढ़ सौ रुपये तय किया गया था। एयरपोर्ट से आईआईटी तक बीच में कहीं भी उतरने पर पूरा किराया देना होता था। एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान चालू होने पर तीसरी ई बस चालू की गई थी। हालांकि ई बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे थे। औसतन 10 से 15 यात्री ही एक उड़ान से मिल रहे थे। फिर भी इन बसों को चलाया जा रहा था। सिटी बसों के मुख्य संचालन अधिकारी डीवी ङ्क्षसह ने बताया कि नया टर्मिनल शुरू होने पर पहले कुछ दिन यात्रियों के आने वाले गेट के पास ई बसें खड़ी करनी सुविधा दी गई थी। इसके बाद स्टैंड पर बसें खड़ी कराई जाने लगीं। अब ई बसों के एयरपोर्ट के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है। इसलिए बसों का संचालन बंद कर दिया गया है।