यह सच है कि 210 की यह फिगर इंडिया और ओवरसीज दोनों की कमाई का कंबाइड रिजल्ट है पर वह दिन दूर नहीं लग रहा कि सिर्फ इंडिया में ही फिगर 200 क्रास कर जाएगी। क्योंकि अब तक ही केवल इंडिया में एक था टाइगर 175 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।


Taran Adarsh tweets: "India Rankings TOP 3:- No 1 - #3Idiots [202 cr nett], No 2 - #EkThaTiger [175 cr nett, still counting], No 3 - #Bodyguard [148 cr nett]. 


ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है, 'एक था टाइगर' की सिर्फ इंडिया से 12 दिनों में 175 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। सेकेंड वीक के एंड में एक था टाइगर की इंडिया और अब्राड में कुल कमाई 210 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि प्रूव करता है कि टाइगर कंप्लीट ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। उन्होंने यह भी लिखा है, इंडिया रैकिंग टॉप-3 में फर्स्ट प्लेस पर थ्री इडियट्स (नेट 202 करोड़ रुपए), नंबर दो पर 'एक था टाइगर' (नेट 175 करोड़ और अभी भी कमाई कर रही है.), नंबर तीन पर बॉडीगार्ड (नेट 148 करोड़ रुपए)

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk