कानपुर (ब्यूरो)। निर्वाचन आयोग ने बेहतर चुनावी प्रबंधन के लिए ई-एसएमएस (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) एप तैयार किया है। चुनाव के दौरान काला धन, शराब व अन्य सामग्रियों को पकडऩे के बाद उसकी फोटो व वीडियो सहित संबंधित जानकारी तत्काल इसी मोबाइल एप के जरिये अपलोड की जाएगी। जिला, राज्य व केंद्र स्तर पर अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस एप से आम आदमी को राहत मिलेगी। बताते चलें कि निर्वाचन आयोग पहली बार यूपी में चुनाव में इस मोबाइल एप का यूज कर रहा है। आयोग की तरफ से फील्ड में तैनात की गई विभिन्न टीमों को इसके प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

ये दी गई टीमों को हिदायत
चुनावी ड्यूटी में तैनात टीमों को सख्त हिदायत दी गई है कि फील्ड में काला धन, अवैध शराब, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्रियों के पकड़े जाने पर पहली कार्रवाई ई-एसएमएस एप पर की जाए। इसके बाद जिस विभाग से संबंधित सामग्री पकड़ी गई है उस विभाग की टीमें तत्काल उसकी जांच करके उसी एप पर अपनी रिपोर्ट अपलोड करेंगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला व राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा तैनात की गई टीमें उक्त सामग्री को जब्त करने या उसे छोडऩे का निर्णय लेंगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। बताते चलें कि कानपुर कमिश्नरेट में 30 एफएसटी और 30 एसएसटी टीमें काम शुरू करेंगी।

2274 वाहनों का अधिग्रहण करेगा आरटीओ
द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म्। लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन डिपार्टमेंट 2274 वाहन अधिग्रहीत करेगा। इसके लिए परिवहन डिपार्टमेंट नोटिस तैयार करने लगा है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। आरटीओ राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि पोङ्क्षलग पार्टियों के लिए 903 बसें, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के लिए 571 हल्के वाहन और पुलिस के लिए 800 वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा। इन वाहनों के अधिग्रहण के लिए नोटिस तैयार कराए जाने लगे हैं। जल्द ही इसमें काम शुरु कर दिया जाएगा।