कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल के मुताबिक 20 चार्जिंग प्वाइंट को 15 दिसंबर तक कंप्लीट कर दिया जाएगा। इसके पहले ही एक बस को दिसंबर के फस्र्ट वीक में सड़क पर उतारा जाएगा। जिसके स्टापेज भी तय कर दिए गए हैं। बस स्टापेज को बेहतर बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है।


1.80 रुपये प्रति किमी
आपको बता दें कि सिटी में अभी सीएनजी से चलने वाली सिटी बसों का संचालन हो रहा है। शासन ने अब सिटी में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने का फैसला लिया है। बस का फेयर प्रति किमी कितना होगा। इस पर मंडे को बैठक की जाएगी। फिलहाल 1.80 रुपये प्रति किमी दर से किराया होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बसों में जीपीएस भी लगेगा ताकि उनकी निगरानी हो सके और यह देखा जा सके कि कोई बस चालक किसी स्टापेज पर ज्यादा देर तक तो नहीं खड़ा है।