कानपुर (ब्यूरो) अहिरवां में बन रहे इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन को तैयार करने का काम पीएमआई कंपनी के पास है। इससे पहले शेड और सिविल वर्क का काम लगभग हो चुका है। कंपनी को चार्जिंग स्टेशन को तैयार करने के लिए दो बार डेडलाइन पूरी हो चुकी है। वहीं सैटरडे को कमिश्नर के इंस्पेक्शन के दौरान कंपनी के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कानपुर को सरकार की ओर से 100 इलेक्ट्रिक बसें अलॉट की गई हैं। जिसमें से 13 बसें आ गई हैं। 47 बसें 15 दिसंबर तक और बाकी 40 बसें अगले साल जनवरी में आएंगी।

25 चार्जिंग प्वाइंट
कमिश्नर को रिपोर्ट देते हुए पीएमआई के अधिकारी ने जानकारी दी 100 बसों के संचालन के लिए 25 चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाने हैं। 27 नवंबर तक 5 चार्जिंग प्वाइंट तैयार हो जाएंगे। 28 नवंबर से 13 बसों को इन प्वाइंट्स से चार्ज किया जा सकेगा। बाकी के 20 प्वाइंट 15 दिसंबर तक तैयार कर लिए जाएंगे। उसके एक हफ्ते बाद संचालन के लिए उनकी टेस्टिंग होगी।