वे एक ऐसी पसंदीदा अभिनेत्री हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी इंटनेट यूज़र्स को लुभाने के लिए कर रहे हैं। इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ी कंपनी मैकेफ़ी ने सोमवार को कहा कि एमा वॉटसन एक ऐसी सबसे खतरनाक अभिनेत्री हैं जिनकी ऑनलाइन पर सबसे ज्यादा खोज की जाती है।

मैकेफ़ी का कहना है कि कई साइट चालाकी से वॉटसन की तस्वीर के जरिए यूज़र्स को ख़तरनाक सॉफ्टवेयर पर ले जाते हैं और उसे डाउनलोड करवाते हैं या उनकी निजी जानकारियों की चोरी कर लेते हैं।

जब इंटरनेट पर 22 साल की वॉटसन के बारे में सर्च किया जाता है तो आठ में से एक बार आप किसी ख़तरनाक वेबसाइट पर चले जाएंगे। ये छठी बार है कि जब इंटेल की सुरक्षा तकनीक वाली इस कंपनी ने ऐसा अध्ययन किया है। पिछली बार इस सूची में सबसे पहला नाम मॉडल और अभिनेत्री हैदी क्लम का था।

साइबर अपराधी महिला सेलिब्रिटी का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले पुरुषों में टॉप 20 में जीमी किमेल का नाम था। इसके अलावा सबसे ज्यादा जिन सेलिब्रिटी की खोज होती है उनमें जेसिका बिएल, इवा मेंडस, सेलेना गोमज़ और हैली बैरी का नाम है।

International News inextlive from World News Desk