कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर सेंट्रल पर बढ़ते पैसेंजर्स व ट्रेनों के बोझ और प्लेटफार्म की कमी के चलते गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन का रीडेवलपमेंट कर पैसेंजर फैसिलिटीज बढ़ाने का ब्लू प्रिंट तैयार है। साल के अंत तक कानपुराइट्स को एनसीआर रीजन का पहला महिला स्टेशन यानि गोविंदपुरी व अनवरगंज नए लुक में नजर आएगा। 26 फरवरी को पीएम मोदी देश के 525 रेलवे स्टेशनों के साथ अनवरगंज व गोविंदपुरी स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। स्टेशन के रीडेवलपमेंट के बाद कानपुराइट्स को गोविंदपुरी व अनवरगंज स्टेशन में भी ए-1 क्लास के स्टेशनों जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी।

नाइट स्टे भी कर सकेंगे
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। सितंबर तक प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन निर्माण कर रही कंपनी को दी गई है। रीडेवलपमेंट के बाद गोविंदपुरी में कानपुराइट्स को कानपुर सेंट्रल स्टेशन की तरह ही एग्जीक्यूटिव लाउंज व रिटायरिंग रूम की सुविधा मिलेगी। यहां ट्रेनों के इंतजार करने के साथ पैसेंजर निर्धारित पैसा देकर रात में स्टे भी कर सकेंगे।

18.36 करोड़ से गोविंदपुरी, 13.36 करोड़ से अनवरगंज की बदलेगी सूरत
एनसीआर रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपध्याय ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन को 18.36 करोड़ रुपए से रीडेवलपमेंट किया जा रहा है। वहीं अनवरगंज स्टेशन को 13.36 करोड़ रुपए से रीडेवलपमेंट किया जाना है। उन्होंने बताया कि अनवरगंज स्टेशन में पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। लिहाजा इस प्रोजेक्ट की डेड लाइन दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। वहीं गोविंदपुरी स्टेशन प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेड लाइन सितंबर 2024 रखी गई है।

दो फुट ओवर ब्रिज विद रैम्प
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक गोविंदपुरी व अनवरगंज स्टेशन में जहां एस्केलेटर(स्वचालित सीढिय़ां) व लिफ्ट की सुविधा पैसेंजर्स को मुहैया कराई जाएगी। वहीं दोनों ही स्टेशन में दो नए फुट ओवर ब्रिज विद रैम्प बनाए जाएंगे। जिससे दिव्यांग व सीनियर सिटीजन पैसेंजर्स को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा दोनों स्टेशन के प्लेटफार्म को टिन शेड से पूरा कवर किया जाएगा। जोकि वर्तमान में 70 परसेंट ओपन है।

गोविंदपुरी स्टेशन में होंगी ये सुविधाएं
- एग्जीक्यूटिव लाउंज
- तीन एस्केलेटर
- 2 लिफ्ट भी लगेंगी
- कैफेटेरिया
- नया फुट ओवर ब्रिज विद रैम्प
- पार्सल बुकिंग सर्विस
- रिटायरिंग रूम
- स्मार्ट व्हीकल पार्किंग
- स्टेशन के बाहर ग्रीन एरिया
- नई मल्टी स्टोरी बिल्डिंग

अनवरगंज में मिलेंगी ये सुविधाएं
- तीन एस्केलेटर लगाए जाएंगे
- एक फुट ओवर ब्रिज विद रैम्प
- नई बिल्डिंग का निर्माण
- स्मार्ट व्हीकल पार्किंग
- 24 कोच का कवर्ड प्लेटफार्म
- स्मार्ट फूड स्टॉल की सुविधा
- गर्मी में वाटर कूलर की सुविधा
- स्टेशन के सामने ग्रीन एरिया
- कैफेटेरिया, एसी वेटिंग रूम

अनवरगंज में प्रोग्राम होगा आयोजित
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन व अनवरगंज स्टेशन का पीएम के हाथों वर्चुअल शिलान्यास का लाइव टेलीकॉस्ट अनवरगंज व गोविंदपुरी स्टेशन में एलईडी पर दिखाया जाएगा। मंडे को आयोजित शिलान्यास प्रोग्राम में सिटी व कानपुर देहात के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम समेत अन्य आफिसर्स मौजूद रहेंगे।