कानपुर(ब्यूरो)। साइबर क्रिमिनल्स से बचना मुश्किल होता जा रहा है। सेफ्टी के बाद भी क्रिमिनल्स क्राइम की वारदात को अंजाम दे रहे है। हजारों मील दूर कर बैठकर वारदात कर रहे है। एक और मामले कल्याणपुर एरिया में सामने आया। जिसमें क्रेडिट कार्ड लॉकर में रखा था और उसने न केवल फ्रॉड करके लोन ले लिया गया बल्कि उसके खरीदारी भी की गई। कार्ड की किस्त जमा न होने पर जब मैसेज पहुंचा तो ऑनर के होश उड़ गए।

दो माह की किस्त पैडिंग होने का आया मैसेज
कल्याणपुर, गूबा गार्डेन निवासी अखिल शर्मा विज्ञापन एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि करीब एक साल पहले उन्होंने लेजी पे कंपनी से क्रेडिट कार्ट लिया था। उनके पास पहले से अन्य कंपनियों के क्रेडिट कार्ड थे, इसलिए उन्होंने उसे घर में लॉकर में रख दिया। पिछले दिनों लेेजी पे कंपनी से उनके पास फोन आया और दो महीनों से किश्तें जमा न करने की जानकारी दी। जब उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड पर 1.24 लाख रुपये का लोन लिया गया है, जबकि उन्होंने कोई लोन नहीं लिया है।

क्रेडिट कार्ड से की गई 20 हजार की खरीदारी
इसके बाद जब उन्होंने लेजी पे का एप डाउनलोड किया तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपये की खरीदारी भी की गई है। अब सवाल यह है कि जब क्रेडिट कार्ड लाकर में रखा था तो उससे लोन व खरीदारी कैसे हो गई। अखिल ने बताया कि उन्होंने मामले में कल्याणपुर पुलिस व साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया, मगर उनकी किसी ने नहीं सुनी। अखिल ने बताया कि उन्होंने जो जानकारी निकाली है, उसके मुताबिक किसी मुदित की यूपीआई आईडी से यह लेनदेन हुआ है। पुलिस जांच करे तो इस साइबर ठगी का पर्दाफाश हो सकता है।