17 वर्षीय लड़की ने सिडनी में अपनी दादी के घर पर इस रकम को गिनने में मदद की और उसी दौरान कुछ तस्वीरें भी खींच लीं। बाद में ये तस्वीरे फेसबुक पर डाल दी गईं।

पुलिस ने बताया कि तस्वीरें जारी होने के चंद घंटों के भीतर ही दो लुटेरे दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया में बुंडानून शहर में इस लड़की की मां के घर में आ घुसे जबकि वो लड़की अपनी मां के पास नहीं रहती है।

जरा बचके

पुलिस का कहना है कि हाथ में चाकू और डंडे लिए इन नकाबपोश लोगों ने घर की तलाशी ली और वहां से जाने से पहले कुछ नकद राशि और इस्तेमाल की चीजें भी अपने साथ ले गए।

ये अभी साफ नहीं है कि इन लुटेरों को लड़की के परिवार का पता कहां से मिला क्योंकि जो तस्वीरें फेसबुक पर जारी की गईं वो सिडनी के घर की थीं। सिडनी और बुंडानून के बीच 120 किलोमीटर की दूरी है। इस पूरी घटना में किसी को चोट नहीं आई।

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को सावधान किया है कि वे खुद से जुड़ी जानकारी को इंटरनेट पर जारी करने के जोखिम को समझें।

International News inextlive from World News Desk