कानपुर(ब्यूरो)। सरकारी अस्पताल का नाम सुनते ही हर तरफ गंदगी और असुविधाओं वाले परिसर की छवि सामने तैरने लगती है लेकिन आपका यह भ्रम टूटने वाला है। एलएलआर अस्पताल में जल्द प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं भी मरीजों को मिल सकेंगी। वह अलग प्राइवेट रूम लेकर अपना इलाज करवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बेहद कम दरों पर सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल प्रशासन ने बंद पड़े प्राइवेट वार्ड-50 के रेनोवेशन के काम को तेज करवा दिया है। दो से तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद अस्पताल में पैसे देकर इलाज कराने की सुविधा भी मिलेगी। उसकी एक अलग प्राइवेट विंग होगी। जहां रियायती दरों पर मरीज अपना इलाज करवा सकेंगे।

17 साल बाद होगा शुरू
एलएलआर अस्पताल में प्राइवेट-50 वार्ड के ग्राउंड फ्लोर और फस्र्ट फ्लोर पर 24-24 रूम हैं। यह वार्ड 17 साल से बंद पड़ा था। एलएलआर अस्पताल में अक्सर प्राइवेट रूम की मांग होती है। मरीजों की ओर से कई बार प्राइवेट अस्पताल जैसी सुविधाएं, खासकर अलग प्राइवेट रूम की मांग की जा चुकी है। जिसे देखते हुए शासन ने प्राइवेट-50 वार्ड को ही रेनोवेट करने के लिए 16 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था।
---------
फैक्ट फाइल
17 सालों से बंद पड़ा था यह वार्ड
48 रूम हैं दोनों फ्लोर मिलाकर यहां
16 करोड़ का बजट रेनोवेशन के लिए
3 महीने में बनकर हो जाएगा तैयार

सैंपल रूम भी तैयार
अब बजट की राशि आंवटित होने के बाद ठेकेदार ने काम तेज किया है। एक सैंपल रूम तैयार किया गया है। इसी की तर्ज पर बाकी रूम भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा इस वार्ड के पास एक पार्किंग एरिया और गार्डन भी बनाया जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही पूरे वार्ड को कवर भी किया जाएगा। हर रूम में मरीज के साथ एक तीमारदार भी रुक सकेगा। रूम के साथ अटैच टॉयलेट किचन एरिया और बरामदा भी होगा।

दरें की जा रही निर्धारित
एलएलआर अस्पताल के प्राइवेट वार्ड-50 में किसी भी डिपार्टमेंट के मरीज भर्ती किए जा सकेंगे, यहां इलाज के लिए दरें निर्धारित रहेंगी। जैसे रूम का चार्ज, नर्सिंग चार्जेस, ओटी चार्जेस और डॉक्टर्स के विजिटिंग चार्जेस भी होंगे। हालांकि यह चार्जेस प्राइवेट अस्पतालों के मुकाबले बेहद कम होंगे। प्राइवेट एयरकंडीशंड रूम का एक दिन का चार्ज 500 रुपए तक रखे जाने का प्रस्ताव है। इसी तरह से नर्सिंग चार्जेस भी होंगे। जिसका भुगतान मरीज और उसके तीमारदारों को करना पड़ेगा।

प्राइवेट-50 वार्ड में क्या क्या
- 50 एयरकंडीशंड रूम, अटैच टायलेट और किचन
- अलग डेडिकेटेड नर्सिंग स्टेशन की सुविधा
- डॉक्टर्स की अलग से विजिट का रहेगा इंतजाम
- वार्ड के बाहर नया लॉन और गार्डन
- कई रूम्स में एलसीडी टीवी की सुविधा
- मरीज के कंफर्ट के लिए फाउलर बेड, मल्टी पैरा मानीटर
--------------
वर्जन-
वार्ड-50 में सैंपल रूम तैयार कराया है। इसी तर्ज पर यहां सभी रूम तैयार किए जा रहे हैं। यहां मरीजों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। जल्द वार्ड तैयार हो जाएगा।
-प्रो। आरके मौर्या, एसआईसी,एलएलआर एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स