कानपुर (ब्यूरो) वर्षा से नुकसान हुआ था अब इससे और नुकसान हो गया। इससे पहले भी पटरी क्षतिग्रस्त होने से हमारी धान की फसल खराब हुई थी। आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता कानपुर डिविजन के मनमाने रवैया के कारण है.औरंगपुर महादेवा निवासी जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि जब उन्होंने पटरी की मरम्मत करवाई जाने से संबंध में अधिशासी अभियंता कानपुर डिवीजन यासीन खान से शिकायत की तो उन्होंने 27 अप्रैल को कहा कि ग्राम औरंगपुर गहदेवा में हम काम कराएंगे तो वहां विवाद हो जाएगा इसलिए हम काम नहीं करा सकते हैं।

विवाद का किया बहाना

ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व कई बार इसी कुलावा नंबर पांच पर पटरी फट चुकी है लेकिन हर बार विवाद हो जाने का वास्ता देकर अधिकारी किनारा कर लेते हैं और खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। जबकि यहां ऐसी कोई बात नहीं है। मद्दूपुल रजबहा पटरी ठीक न कराने जाने के बाबत अधिकारियों की उदासीनता एवं मनमाने रवैये के कारण ग्राम पंचायत औरंगपुर गहदेवा के किसान भुखमरी के कगार पर आ जाएंग।

पटरी काफी ऊंची है

अधिशासी अभियंता कानपुर डिवीजन ने कहा कि विवाद की बात किसानों से नहीं कही गई है। मद्दूपुल रजबहा कुलावा नंबर पांच के पास पटरी काफी ऊंची है किसानों के खेत नीचे हैं। निकाय चुनाव की व्यस्तता के कारण अभी इसे ठीक नहीं करवा पा रहे हैं लेकिन चुनाव के बाद पटरी पक्की करवा देंगे इससे हमेशा के लिए समस्या समाप्त हो जाएगी।