The King of Pop was also the King of Fashion whose influence on an entire generation isundeniable। There were the black loafers, the spangled glove, the red jacket, the aviator sunglasses, the fedora, the epaulets, the tassels, the sparkles, and the jerry curl। Love him or hate him Michael Jackson was a style icon।

आज है म्यूजिक ही नहीं फैशन के भी आइकन माने जाने वाले लीजेंडरी स्टार माइकल जैक्सन की डेथ एनिवर्सी। म्यूजिक की दुनिया में अपनी आवाज और अंदाज से सालों तक रूल करने वाले माइकल जैक्सन 50 की एज में जब दुनिया से गए उस टाइम हरेक ने कहा कि एक और दौर खत्म हुआ।

mj changed the meaning of fashion

सच तो यह है कि माइकल का फैशन फंडा आज तक उसी ग्रेस के साथ अपनी प्लेस बनाए हुए है। हालीवुड से लेकर बालीवुड तक स्टार डिजाइनर से लेकर लोकल बुटीक तक और फिल्मी सितारों से लेकर कॉमन मैन तक हर कोई आज भी प्राउड के साथ माइकल जैक्सन का फैशन स्टाइल फॉलो करते हैं।

कोरियोग्राफर से अब फिल्म डायरेक्टर बन चुके रोमियो डिसूजा डांसर के तौर पर तो माइकल के फैन हैं ही फैशन मे भी वो जैक्सन मेनिया के शिकार हैं। इसी तरह कई और भी स्टांर हैं जो माइकल जैक्सन की ड्रेसिंग को स्लाइट चेंज के साथ फॉलो करते हैं।

हॉलीवुड के कई फेमस सितारे अक्सर माइकल स्टाइल में कई अवार्ड सेरेमनीज में रेड कारपेट पर वॉक करते देखे गए हैं। जिनमे उनसे लव हेट रिलेशन के लिए फेमस पॉप स्टार मडोना का नाम भी शामिल है।
माइकल के स्टाइल में उनकी मूनवाक के अलावा शाइनिंग व्हाइट ग्लव्ज और व्हा इट शर्ट काफी फेमस रहे हैं।

राजकपूर या यूं कहें चार्ली चैप्लिन से मिलते जुलते पैंटस और उसके साथ टो शूज भी आजतक फैशन को फालो करने वालों की च्वांइस लिस्टम में टाप फेवरेट बने हुए हैं। जैक्सन के स्टालिश बैंड, खूबसूरत बोज और लहराते बाल टीन को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं।

शोल्डिर लेंथ के हेयर में कांब स्टाइल का बैंड सबसे पहले माइकल ने ही इंट्रोडयूज किया था। लेकिन जिस चीज को फैशन क्रेजी लोगों ने सबसे ज्यादा लाइक किया वह थी माइकल की हर प्रेजेंस में बदलती जैकेटस। यह जैकेट कभी तो होती थीं बेहद शाइनिंग और कभी ढेरों बटन और लेसेज से सजी।