कानपुर (ब्यूरो)। क्रिसमस पर सिटी में जश्न का माहौल रहा। चर्चो में विशेष आराधना सभाएं आयोजित की गईं। यीशु के जन्म पर खुशी में गीत गाए गए। एक दूसरे को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। हैप्पी क्रिसमस-मैरी क्रिसमस कहकर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी गई। बच्चों को सेंटा क्लाज ने टाफियां व गिफ्ट बांटे। दिनभर रेस्टोरेंट, पार्क, मॉल्स में भीड़ रही। ट्रैफिक लोड अधिक होने की वजह से शाम को कई रोड्स पर जाम की स्थिति बन गई।

गीत गाकर मनाया जश्न
यीशु के जन्म की खुशियां मनाने का सिलसिला आधी रात से ही शुरु हो गया था। रात की प्रार्थना के बाद सुबह से ही चर्चों में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। एलएलजेएम मैथडिस्ट चर्च, सेंट फ्रांसिस जेवियर्स चर्च, क्राइस्ट चर्च, सीएनआई चर्च सहित सभी चर्चों में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान चरनी में देखो पैदा हुआ, ओहो मसीहा आया सुनो फल्की फौज शरीफ गाती यीशु की तारीफबैतलहम के गौशाले में जीवन का उजियारा हैखुश हो खुदावंद आया है आदि गीत गाए गए।

स्पेशल क्रिसमस सांग्स
चर्चों में आराधना के बाद केक खिलाया गया। शांति, भाईचारे, सौहार्द, एक दूसरे के प्रति प्रेम की प्रार्थना की गई। एलएलजेएम मैथडिस्ट चर्च में पादरी जेजे ओलीवर ने यीशु मसीह के जन्म का उद्देश्य बताया। इस दौरान कैरानिल ओलिवर विनय मैसी, सुनील मैसी आदि रहे। क्राइस्टचर्च में पादरी नथैनियल दास ने प्रार्थना की। न्यू इंडिया चर्च आफ गाड गोङ्क्षवद नगर में पादरी जितेंद्र ङ्क्षसह ने प्रार्थना कराई। क्वायर ने विशेष क्रिसमस गीत गाए।

झांकियां सजाई गईं
द गुड शेपर्ड चर्च इन इंडिया गूबा गार्डन में यीशु के जन्म से संबंधित झांकियां सजाई गईं। बच्चों ने यीशु के जन्म पर लघु नाटिका का मंचन किया। इस दौरान पादरी पंकज राज मलिक, पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। क्रिसमस की वजह से हॉलीडे के दिन मंडे को भी कानपुर जू खुला रहा। यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।