कानपुर (ब्यूरो) काकादेव शास्त्री नगर निवासी संतोष कुमार की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया भाग तीन में रबर ग्राइंडिंग के नाम से चप्पल सोल की फैक्ट्री है। गुरुवार तड़के फैक्ट्री के अंदर लगे इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे निकली चिंगारियों ने वहां रखी माल पैकिंग की जाने वाली पॉलिथीन को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते इलेक्ट्रिक पैनल के दूसरी ओर जमा सोल कटिंग से निकली रबर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री से ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। जिन्हें देख दहशत में आसपास की फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी भी बाहर आ गए।

दो घंटे की मशक्त में
मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की 10 गाडिय़ों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने के बाद भी फैक्ट्री से काला जहरीला धुंआ उठता रहा। जिसे रोकने के लिए दमकल की गाडिय़ां निरंतर प्रयास में लगी रहीं। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि फैक्ट्री में प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगने की बात सामने आई है। समय रहते दमकल विभाग में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। वहीं घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

जहरीला धुआं बना मुसीबत
फैक्ट्री में रबर और प्लास्टिक के इस्तेमाल के कारण आग कुछ ही देर में विकराल हो गई। आग ने फैक्ट्री के हर हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। रबर जलने से पूरी फैक्ट्री में जहरीला धुआं भर गया। सांस लेने में दिक्कत आने लगी। जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में फायरकर्मियों को भी परेशानी हुई। किसी तरह हिम्मत जुटाकर टीम अंदर पहुंची और आग को काबू किया।