कानपुर (ब्यूरो)। जाना गांव में बन रही राधिका उपवन गोशाला में घटिया ईंट का यूज करने पर फर्म के कांट्रैक्टर पर 50 हजार का जुर्माना लगा है। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को भी फटकार लगाई। नगर आयुक्त ने यहां बन रहे एबीसी (डॉग्स) सेंटर का भी निरीक्षण किया, यहां भी जली हुई ईंट मिली जिसपर उन्होंने निर्माण का काम कर रही सीएंडडीएस कंपनी के अफसरों को अल्टीमेटम जारी की और अफसरों को कार्रवाई के लिए लिखा है।

15 सौ गौवंश की क्षमता
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन थर्सडे को जाना गांव स्थित राधिका उपवन गौशाला व एबीसी सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। 1500 गौवंश क्षमता के राधिका उपवन गोशाला की चारागाह, भूसाघर, सीसी रोड व बाउंड्रीवाल के काम के निरीक्षण के दौरान चारागाह के पास मानक के विपरीत ईंट पाई। जिसको तत्काल हटवाते हुए फर्म मेसर्स श्रीराम इंफ्रा पर पचास हजार रुपये का अर्थदंड लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही अवर अभियंता सिद्धार्थ कुमार गौतम को काम को मानक के अनुरूप कार्य न कराये जाने पर सख्त चेतावनी के निर्देश दिये।

सितंबर तक काम पूरा करें
नगर आयुक्त ने कहा कि राधिका उपवन में सभी कामों को तेजी से करते हुए एक महीने के अंदर खत्म कर लिया जाए वरना फर्म के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। एबीसी (डॉग्स) सेंटर का निर्माण सीएंडडीएस कंपनी के माध्यम से किया जा रहा है। एबीसी सेंटर में चल रहे भवन निर्माण के काम में ओवर बर्न ईंट पाई गई। नगर आयुक्त ने इस पर मौके पर उपस्थित सीएंडडीएस के इंजीनियर मनीष सिंह को अल्टीमेटम दिया।