कानपुर (ब्यूरो)। परमट स्थित आनंदेश्वर कॉरिडोर में घटिया रोड बनाने वाली कंपनी पर नगर निगम आयुक्त ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही टूटी रोड को 20 दिनों में नहीं सुधारने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने का अल्टीमेटम भी दिया। वेडनेसडे को निरीक्षण के दौरान घटिया क्वालिटी देखकर सांसद सत्यदेव पचौरी नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों पर जमकर बरसे।

सीसी रोड पर मिली दरारें
सांसद सत्यदेव पचौरी, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, पार्षद जितेन्द्र बाजपेयी, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव, नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी आरके सिंह और स्मार्ट सिटी के इंजीनियर कमलेश पटेल के साथ दोपहर तीन बजे परमट स्थित निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कॉरिडोर के इंट्री गेट से लेकर मंदिर तक जगह-जगह सीसी रोड पर दरारें मिलीं। थार्मोप्लास्ट व ज्वाइंट कई स्थानों पर उखड़े पाए गए। इससे नाराज नगर आयुक्त ने संबंधित फर्म श्रीराम इंफ्रास्ट्राक्चर पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। वहीं 20 दिन के भीतर सभी कामों को मानक के अनुरूप नहीं पूरा करने पर फर्म को ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी।

चार पीआरडी जवान होंगे तैनात
परमट कॉरिडोर में पार्किंग स्थल का निरीक्षण के दौरान इंटरलॉकिंग का काम पूरा पाया गया। सांसद पचौरी ने कहा कि कॉरिडोर में पार्किंग स्थल काफी बड़ा है। इस पर लाइट की व्यवस्था की जाये और इंट्री गेट को भी बनाया जाए। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त सेकेंड को निर्देश दिया कि व्हीकल को व्यवस्थित करने और एनक्रोचमेंट को रोकने के लिए दो-दो पीआरडी जवान तैनात करें।

भंडारे के लिए बनेगा अलग स्थल
सांसद पचौरी के निर्देश दिये गये कि सम्पवेल की बाउंड्री की ओर कॉरिडोर की सीमा में एल आकार में भंडारा स्थल भी डेवलप किया जाए। परमट कॉरिडोर के इंट्री गेट से लेकर मंदिर के इंट्री गेट तक दीवार पर पत्थर लगाये जाने का काम धीमी गति से होता मिला। इसपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि 20 दिन में काम पूरा करें वरना संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की रिपोर्ट तैयार की जाए।