कानपुर(ब्यूरो)। घाटमपुर में यमुना के तट पर स्थित नेयवेली पावर प्लांट के स्क्रैप मे मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देख प्लांट पर मौजूद सीआईएसएफ और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख घाटमपुर और हमीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ों को बुलाया गया। दमकल की चार गाडिय़ों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया है। आग से लाखों रूपये का स्क्रैप जलकर राख हो गया।

समझने से पहले ही फैल गई
घाटमपुर के यमुना तटवर्ती स्थित निर्माणाधीन नेयवेली पावर प्लांट मे मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों ने यहां पर भारी मात्रा मे जमा स्क्रैप पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपते ऊंची ऊंची उठने लगीं। यहां पर तैनात कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया आग की लपटें उठती देखकर पवार प्लांट के फायर इंचार्ज सत्यवीर सिंह सीआईएसएफ के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग तेजी से फैल रही थी।

फायर स्टेशन को दी जानकारी
आग को बढ़ता देख उन्होंने घाटमपुर और हमीरपुर फायर स्टेशन को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की चार गाडिय़ां पहुंची, लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट मे आने से यहां पर रखा भारी मात्रा मे मशीनों से निकला स्क्रैप जलकर राख हो गया। जिससे लाखों रूपये का नुकसान हो गया। मामले मे नेयवेली पावर प्लांट के डीजीएम एचआर वैन्कटेश स्वामी ने बताया की आग की चपेट मे आने से लाखों रुपये का स्क्रैप जलकर राख हो गया। जिससे कंपनी को नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है।

आग की चपेट मे आने से लाखों रुपये का स्क्रैप जलकर राख हो गया। जिससे कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है।
वेंकटेश स्वामी, डीजीएम एचआर, पावर प्लांट
----------------
12 बजे के करीब दोपहर को लगी थी आग
5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
4 गाडिय़ां दमकल की मौके पर पहुंचीं
10 लाख से ज्यादा के नुकसान की आशंका