'ले हॉरिबल सर्नेट' का ये प्रदर्शन जेनेवा में आयोजित हो रहा है, जहां 'सर्न' लैबोरेट्री स्थित है। 'सर्न' को ही वेब का जन्मस्थान माना जाता है।

इस तस्वीर को वेब के जन्मदाता और बैंड के प्रशंसक - टिम बार्न्स ली, ने 18 जुलाई 1992 को अपलोड किया था। टिम देखना चाहते थे कि 'सर्न' में वेब के जिस प्रारूप पर वो काम कर रहे हैं वो ठीक तरह से काम कर भी रहा है या नहीं।

आखिरी प्रदर्शन

ये बैंड माईकेल द गन्नारो ने बनाया था जो 'सर्न' में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम करती थीं। बैंड के नाम में 'सर्नेट', दरअसल 'सर्न' में लगे विशालकाय कोलाइडर से जुड़ा है।

'सर्न' में अक्सर समारोह होते थे जिनमें बैंड ने शो किए और कई वैज्ञानिकों को अपना प्रशंसक बना लिया। बैंड में शामिल महिलाएं 60 के दशक के पॉप संगीत के अलावा अपने लिखे गाने - 'माइक्रोवेव लव', 'कोल्लाइडर' और 'माई स्वीटहार्ट इज ए नोबेल प्राइज़' - भी गाती थीं। 21 जुलाई को 'सर्न' में बैंड का अंतिम प्रदर्शन होगा। बैंड पांच सालों के बाद ये खास शो करेंगा।

International News inextlive from World News Desk