-आगरा, गोरखपुर जैसे शहरों के लिए भी चल सकेंगे छोटे प्लेन, सांसद डॉ। जोशी का बयान

- पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए एचएएल में छोटे जहाजों के निर्माण पर पीएम से हुई चर्चा

-कानपुर में अलग अलग रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए मिले 100 करोड़, अभी मिलती रहेगी सौगातें

KANPUR: कानपुर को मेट्रो ट्रेन का तोहफा मिलने के बाद बाद भी सौगातें मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को ईएसआई के सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के शिलान्यास समारोह के दौरान वरिष्ठ सांसद व वरिष्ठ बीजेपी लीडर डॉ। मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि कानपुर से बड़े शहरों के अलावा जल्द छोटे जहाजों से गोरखपुर, आगरा जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए एचएएल में ही छोटे कार्मशियल विमान बनाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बात हुई है। इसके लिए कानपुर एयरपोर्ट के विस्तार पर पहले ही काम चल रहा है। इसके अलावा कानपुर को कई और भी तोहफे मिलते रहेंगे।

एचएएल को करेंगे अपग्रेड

डॉ। जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना है कि छोटे शहरों में फ्लाइट शुरू की जाएं। इसके लिए बड़ी संख्या में छोटे जहाजों की जरूरत पड़ेगी। कानपुर में एचएएल के पास जहाज बनाने की क्षमता है। ऐसे कार्मशियल प्लेन यहीं पर बनाने के लिए पीएम मोदी को सुझाव दिया है। इससे कानपुर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

------------------

ईपीएफओ लाएगा हाउसिंग स्कीम सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल के शिलान्यास के लिए पहुंचे केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री स्वतंत्र प्रभार बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि ईपीएफओ मेंबर्स के लिए हम जल्द ही एक हाउसिंग स्कीम लाएंगे। इनमें इंश्योरर्ड पर्सन के लिए ही सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध कराए जाएंगे।

ईपीएफ लाभार्थियों के लिए ढेरों प्रस्ताव पाइप लाइन में -

- ईपीएफओ सीलिंग को 15 हजार से बढ़ा कर 25 हजार करने का प्रस्ताव सीबीटी के पास

- न्यूनतम पेंशन को बढ़ा कर 3,000 करना

- ईपीएफ लाभार्थियों के बोनस का दायरा 25 हजार रुपए

- यूपी में 34 जिलों में सुपर डायग्नोस्टिक डिस्पेंसरी की स्थापना के लिए 300 करोड़ दिए

- 44 श्रम कानूनों को जोड़ कर 4 गु्रपों में डिवाइड किया जाएगा

- इस साल 680 शहरों के असंगठित कंस्ट्रक्शन मजदूरों को जोड़ना

- यूपी में 45 डिस्पेंसरियों को अपग्रेडेशन