- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों की तलाश जारी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : जालसाज ने मदद के बहाने कैंट खपरा मोहाल निवासी मोहम्मद इसराइल का एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से ब्0 हजार रुपए पार कर दिए। वे पैराशूट फैक्ट्री से रिटायर्ड कर्मचारी हैं। उनका खपरा मोहाल की स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा में खाता है। मोहम्मद इसराइल ने बताया कि बीते पांच अप्रैल को वे खपरा मोहाल के एक्सिस बैंक के एटीएम से रूपये निकालने गए थे। इस दौरान रूपये नहीं निकलने पर वहां खड़े युवक से उन्होंने मदद मांगी। जिसने एटीएम में रूपये नहीं होने की बात कहते हुए उनका कार्ड बदलकर दूसरा कार्ड दे दिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर चार बार में ब्0 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने एटीएम कार्ड बंद करवाया। थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जालसाज की तलाश की जा रही है।