कानपुर (ब्यूरो)। लोक सभा इलेक्शन -२०२४ मेें वोटर लिस्ट के रिव्यू के साथ ही १८-१९ एज ग्रुप के यूथ और फीमेल वोटर्स को वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने पर फोकस है। इसे लेकर डीएम विशाख जी ने सैटरडे को छावनी परिषद बालिका विद्यालय, कैंट व डा वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैंट के बूथों का निरीक्षण किया गया।

फीमेल वोटर्स को बढ़ाने के लिए वोटर लिस्ट का किया जा रहा रिव्यू
निरीक्षण के दौरान डीएम ने वोटर लिस्ट के स्पेशल रिव्यू-२०२४ के तहत लोगों को वोटर के रूप में शामिल करने के लिए अफसरों को निर्देश भी दिए। उन्होने सभी सभी इलेक्शन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(ईआरओ) से कहा कि हर बीएलओ घर-घर सर्वे के दौरान १८ से १९ एज ग्रुप वाले यूथ वोटर्स की संख्या बढ़ाए जाने के लिए जरूरी कार्रवाई करें।

अपेक्षित इपिक रेशियो यह सुनिश्चित से करें कि फीमेल वोटर की संख्या बढ़ाने में विशेष जोर दिया जाए। इलेक्शन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि बीएलओ द्वारा किए जा रहे कामों की नियमित समीक्षा की जाए। इलेक्शन प्रोसेज में लगे सभी सुपरवाइजर बीएलओ के साथ लगातार संपर्क में रहकर काम करें। किसी तरह के भी व्यवधानों का निस्तारण कराकर सभी कामों का वैरीफिकेशन करें।