कानपुर(ब्यूरो)। परेड चौराहे से नवीन मार्केट तक आवागमन और पार्किंग की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी ने नया कदम उठाया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत परेड चौराहा पर स्थित मल्टीलेवल पार्किग कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स केडीए क्रिस्टल से नवीन मार्केट को जोडऩे के लिए 40 मीटर लंबा फुटओवर ब्रिज बनाने की तैयारी कर ली है। इसका एस्टीमेट भी तैयार कर लिया गया है। अप्रैल से काम शुरू हो जाएगा।

पार्किंग बड़ी समस्या
दरअसल परेड चौराहा के एक ओर स्थित मुर्गा मार्केट को खाली कराकर केडीए ने क्रिस्टल बिल्डिंग बनाई है। इसमें मल्टीलेवल पार्किग के अलावा कॉमर्शियल काम्प्लेक्स भी मौजूद है। रोड क्रास करते ही दूसरी तरफ नवीन मार्केट है। पार्किंग की समस्या के कारण खरीददारी करने नवीन मार्केट जाने वाले लोगों का समस्या का सामना करना पड़ता था। साथ ही सडक़ों पर गाडिय़ां खड़ी होने से जाम की भी समस्या बनी रहती है।

दो मुख्य चौराहों पर फुट ओवर ब्रिज
स्मार्ट सिटी इंचार्ज आरके सिंह का कहना है कि शहर के दो मुख्य जगहों पर फुट ओवरब्रिज बनाया जाना है। जिनमें परेड स्थित केडीए क्रिस्टल से नवीन मार्केट तक की जगह चिन्हित कर ली गई है। जिसका एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यहां पर काम शुरू करवा दिया जाएगा। इस फुट ओवरब्रिज के बनने से फायदा होगा कि नवीन मार्केट में शॉपिंग करने आने वाले लोग केडीए क्रिस्टल में गाड़ी पार्किग कर सकेंगे। लोगों को गाड़ी की पार्किग के बाद नवीन मार्केट जाने में दिक्कत नहीं होगी। इसके लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। इसमें लिफ्ट के अलावा एस्केलेटर भी होगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग दस करोड़ के खर्च का अनुमान है।

एलईडी वॉल विज्ञापन से आय
पीपीपी मॉडल पर बनने वाले इस फुटओवर ब्रिज की ऊंचाई 7 लगभग मीटर और चौड़ाई 3 मीटर होगी। अधिकारियों के मुताबिक फुटओवर ब्रिज के दोनों ओर एलईडी वॉल लगेंगी, जिस पर चलने वाले विज्ञापन से आय होगी। ब्रिज का टेंडर प्रॉसेज कम्प्लीट होने के बाद काम शुरू किया जाएगा। वहीं, शहर की दूसरी स्मार्ट रोड भी परेड से बनेगी। यह रोड परेड चौराहे से शुरू होकर ग्रीन पार्क चौराहे तक जाएगी। खेल प्रेमियों को ध्यान में रखते हुए पूरी रोड को क्रिकेट का रंग रूप दिया जाएगा। जिसमें स्ट्रीट लाइटें, बैठने की व्यवस्था, साइकिल टै्रक समेत अन्य चीजों का रंग रूप बैट, बॉल, क्रिकेट से संबंधित पेंटिंग रहेगी।