कानपुर(ब्यूरो)। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम में कैंडीडेंट्स को एनटीए ने एक बड़ी सहूलियत दी है। स्टूडेंट्स को अब किसी प्राइवेट डोमेन पर जाकर एग्जाम पैटर्न समझने के लिए पेमेंट नहीं करना होगा। एनटीए ने अपनी आफिशियल साइट पर इस काम को स्टार्ट कर दिया है। एनटीए की ओर से आयोजित होने वाले सभी एग्जाम्स के मॉक टेस्ट कैंडीडेट्स के लिए अवेलेबल हैं। बिना किसी फीस दिए कैंडीडेट मॉक टेस्ट लेकर एग्जाम का पैटर्न समझ सकता है। केवल इतना ही नहीं एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर टेस्ट को डाउनलोड करने और कंटेंट बेस्ड लेक्चर समेत कई फैसिलिटीज को स्टार्ट किया है।


कुछ ऐसे मिलेगा मॉक टेस्ट
एनटीए का मॉक टेस्ट लेने के लिए आपको nta.ac.in पर जाना होगा। यहां स्टूडेंट कॉलम में आपको मॉक टेस्ट नाम से एक आप्शन दिखेगा, उसमें क्लिक करने के बाद आपको एग्जाम और पेपर को सिलेक्ट करना होगा। इस मॉक टेस्ट में आपको बीते सालों के पेपर मिलेगी। मॉक टेस्ट बिल्कुल मेन एग्जाम की तरह ही चलेगा।

यह होगा बेनीफिट
एनटीए की ओर से होने वाले सभी एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) होते हैं। 12वीं के बाद या पहली बार एग्जाम देने आने वाले कैंडीडेट्स को ऑनलाइन टेस्ट देने में कभी कभी दिक्कत होती है। मॉक टेस्ट में आपको सेव एंड नेक्स्ट, क्लियर, सेव एंड मॉक फॉर रिव्यू, मार्क फॉर रिव्यू एंड नेक्स्ट, बैक, नेक्स्ट और सबमिट का आप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा टेस्ट स्टार्ट होने से पहले आपको सभी आप्शंस के मतलब बता दिए जाएंगे। इस मॉक टेस्ट देने से एग्जाम के समय स्टूडेंट को किसी भी कंफ्यूजन का सामना नहीं करना पड़ेगा।

टेस्ट डाउनलोड करें और कंटेंट बेस्ड लेक्चर सुनें
एनटीए ने कॉम्पटीशन की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए टेस्ट प्रैक्टिस की फैसिलिटी भी दी है। आमतौर पर स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस टेस्ट सीरीज खरीदने के लिए स्टेशनरी शॉप या अन्य जगहों पर फीस देनी पड़ती है। लेकिन एनटीए ने इसको बिल्कुल फ्री कर रखा है। स्टूडेंट कॉलम में जाकर आपको डाउनलोड टेस्ट आप्शन में क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही आपके पास एक जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगी, जिसमें कई प्रैक्टिस सेट होंगे। इसके अलावा आईआईटी के प्रोफेसर्स द्वारा रिकार्ड किए गए फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स के लेक्चर मिलेंगे, जिसमें आप टॉपिक वाइस लेक्चर सुन सकते हैं। हालांकि इन लेक्चर्स का बेनीफिट जेईई और नीट की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को ही मिलेगा।

एनटीए इन टेस्टों का करता है आयोजन
नीट, जेईई, सीयूईटी (यूजी और पीजी), नेट-जेआरआफ, जेएनयू (एंट्रेंस एग्जाम), आईसीएआर, सीमैट, सीएसआईआर, एनएलयू (एंट्रेंस) और आईआईएमसी आदि।


एनटीए के मॉक टेस्ट और कंटेंट बेस्ड लेक्चर नीट और जेईई की तैयारी करने वाले के लिए बहुत हेल्पफुल हैं। कंटेंट बेस्ड लेक्चर से स्टूडेंट अपने कई डाउट्स को क्लीयर कर लेते हैं।
मनोज पांडेय, एजूकेशनिस्ट

अब सभी एग्जाम सीबीटी बेस्ड हो रहे हैं। ऐसे में यदि किसी ऑफीशियल प्लेटफार्म पर प्रैक्टिस करने का मौका मिल जाए तो इससे बेस्ट कुछ नहीं हो सकता है। पहले प्रैक्टिस करने से एग्जाम पैटर्न का डर खत्म हो जाता है। साथ में यह फ्री है, इसलिए हर स्टूडेंट की पहुंच तक है।
डॉ। सीके तिवारी, एसोसिएट प्रोफेसर, एचबीटीयू

National News inextlive from India News Desk