-परिवार में संकट का खौफ दिखाकर दो शातिरों ने ज्वेलरी व रुपए पार किए

KANPUR : शहर में टप्पेबाजी की वारदातें थम नहीं रही हैं। पुलिस अभी कल्याणपुर में महिला के साथ टप्पेबाजी की वारदात की जांच शुरू भी नहीं कर पाई है कि शुक्रवार को गोविन्दनगर में दरोगा की पत्नी के साथ टप्पेबाजी हो गई। दो शातिरों ने परिवार में संकट का खौफ दिखाकर उनके जेवर और पर्स पार कर दिया। उन्होंने अज्ञात शातिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

गोविन्दनगर में रहने वाले राजेन्द्र बाजपेई महोबा में एसओ पद पर कार्यरत है। उनकी पत्नी मीनाक्षी शुक्रवार को एसबीआई की ब्रांच में रुपए जमा करने गई थी। वहां लौटते समय रास्ते में दो युवकों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोक लिया। युवकों ने उन्हें बातों में फंसाकर कहा कि तुम्हारे परिवार में संकट मंडरा रहा है। अगर संकट दूर करना है तो जेवर और रुपए निकालकर दो। जिसे शुद्ध करना पड़ेगा। मीनाक्षी ने भरोसा कर उन्हें अंगूठी, बाला, चेन और पर्स दे दी। इसके बाद युवकों ने बिना पीछे मुड़े 20 कदम चलने को कहा। 20 कदम चलकर मीनाक्षी ने पीछे देखा तो दोनों भाग चुके थे। उन्होंने अज्ञात शातिरों के खिलाफ तहरीर दी है।