क ानपुर (ब्यरो)। शादी के लिए रुपये नहीं थे इसलिए पोस्ट ऑफिस कर्मचारी सौरभ दीक्षित ने अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी का प्लान बनाया। सीनियर सिटीजन का बैैंक खाता टेंपर कर आरोपियों ने सीनियर सिटीजन से ओटीपी ले लिया। इसके बाद खाते से 2176163 रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस और साइबर सेल ने काम करना शुरू किया तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर खाते में पांच लाख रुपये सुरक्षित कर दिए हैैं। डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि बाकी रकम आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।

इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम

23 नवंबर को इन्दिरा नगर स्थित डिविनिटी होम्स में रहने वाले सीनियर सिटीजन सुधीर कुमार सूद ने केस दर्ज कराया था। पीडि़त के मुताबिक उनका और उनकी पत्नी प्रवीण सूद का संयुक्त बचत खाता पोस्ट ऑफिस इंदिरा नगर में है। खाते में 2176163 रुपये जमा था। 17 नवंबर को जब पीडि़त अपने रुपये निकालने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते में 59100 रुपये हैैं। बाकी रुपया किसी भूपेंद्र नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुआ था। अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भी मिल गया। अकाउंट इंडियन पोस्ट पेमेेंट बैैंक बुलंद शहर का था। भूपेंद्र ने ये रकम 28 अक्टूबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक निकाले थे। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।

इन पांच लोगों की हुई अरेस्टिंग

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि लोको कॉलोनी खुर्जा जंक्शन निवासी सौरभ दीक्षित, बाराबंकी के अटहैरा गुंगनेर निवासी सतीश कुमार, बुलंदशहर के उटरावली निवासी लोकेश कुमार, राजस्थान के करौली कुठगांव निवासी अशोक, गौतम बुद्ध नगर निवासी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 5 लाख रुपये भूपेंद्र के खाते में सीज किए गए हैैं। 5 लाख रुपये आरोपी सौरभ ने अपनी शादी में खर्च कर लिए हैैं। सभी लोग पोस्ट ऑफिस की अलग-अलग विंग से जुड़े हैैं।

इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम, रहें सावधान

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सीनियर सिटीजन के मोबाइल पर ऑनलाइन अकाउंट चेंज करने की रिक्वेस्ट जनरेट कर ओटीपी भेज दिया। सीनियर सिटीजन को बातों में उलझाकर ओटीपी ले लिया। इसके बाद रकम ट्रांसफर कर ली।