कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्यूजडे की सुबह 3.45 बजे कानपुर से फर्रुखाबाद की तरफ जा रही गुड््स ट्रेन के दो कोच चौबेपुर के पास डिरेल हो गए। जिसकी वजह से कासगंज से कानपुर आ रही एक्सप्रेस ट्रेन कन्नौज के आसपास लगभग ढाई घंटे तक फंसी रही। वहीं कानपुर अनवरगंज से कासगंज के लिए सुबह 7.15 बजे रवाना होने वाली ट्रेन घटना के कारण अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट से सुबह 9.15 बजे रवाना हो सकी। जिससे पैसेंजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सुबह 7 बजे क्लियर हुआ रूट
अनवरगंज स्टेशन के एसएस आरएनपी त्रिवेदी ने बताया कि घटना सुबह 3.15 बजे की है। सूचना पर कानपुर से क्यूआरटी टीम मौके भी भेजी गई थी। दुर्घटना राहत ट्रेन के कर्मचारी व अधिकारियों की कड़ी मेहनत के बाद सुबह 7 बजे के आसपास रूट क्लियर कर गुड्स ट्रेन को रवाना किया गया था। घटना की वजह से कासगंज से कानपुर अनवरगंज आने वाली ट्रेन ढाई घंटे लेट से आई थी। लिहाजा यह वापसी में भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट रही।