कानपुर (ब्यूरो)। एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बनने से कस्टमर सेटिस्फेक्शन रेटिंग में कानपुर एयरपोर्ट की रैङ्क्षकग लगातार बेहतर हो रही है। अपना एयरपोर्ट 26वें स्थान से टॉप टेन में पहुंच गया है। पिछले वर्ष मई में 150 करोड़ की लागत से अहिरवां में नया टर्मिनल चालू हुआ। इसके बाद यहां से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू की हवाई यात्रा शुरू हुई थी।

नया टर्मिनल बनने के बाद पैसेंजर्स फैसिलिटीज बढ़ी हैं। पहले कानपुर एयरपोर्ट की रैङ्क्षकग 26वीं थी। अब यह बढक़र टाप टेन में पहुंच गया है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया 33 पैरामीटर के आधार पर घरेलू उड़ानों की रैङ्क्षकग करती है। इसमें कानपुर को 9 वीं रैङ्क्षकग मिली है।


नए टर्मिनल में ये सुविधाएं
-नए टर्मिनल को जीआरआईएच-4 रेङ्क्षटग
-6243 वर्गमीटर में बना है नया टर्मिनल
-400 पैसेंजर्स की एयरपोर्ट पर कैपेसिटी
-850 स्क्वॉयर मीटर में कैफेटेरिया व शॉपिंग प्वाइंट
-²ष्टिबाधित पैसेंजर्स के लिए बे्रल लिपि में डायरेक्शन
-200 पैसेंजर्स वाले बड़े विमान भी लैंड व टेक ऑफ हो सकते