-संडे को लो प्रेशर में वॉटर सप्लाई, पानी संकट से जूझे कानपुराइट्स

KANPUR: लीकेज के कारण गंगा बैराज से ठप वाटर सप्लाई संडे की शाम को चालू हो सकी है। इसकी वजह से दिन में शहर में वाटर सप्लाई प्रभावित रही है। जबरदस्त गर्मी में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा।

नहीं बढ़ा गंगा में पानी

गंगा का जलस्तर बढ़ने का नाम नहीं ले रहा है। 356.2 फिट पर टिका हुआ है। इसकी वजह से जलकल को गंगा में बंधा बनाना पड़ा है। इस बीच ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क में लीकेज के कारण सिटी में वाटर सप्लाई के गंगा बैराज से मिलने वाला 70 एमएलडी पानी पहुंचना बेनाझावर मुख्यालय पहुंचना बन्द हो गया। इससे पिछले दो दिनों से वाटर सप्लाई प्रभावित है। ओवरहेड टैंक, क्लियर वाटर रियरवॉयर न भरने के कारण लो प्रेशर में वाटर सप्लाई हो रही है। इसके चलते संडे को भी लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। गांधी नगर, जवाहर नगर, चमनगंज, श्रीनगर, प्रेम नगर, कर्नलगंज, मनीराम बगिया, कुली बाजार, धनकुट्टी, बेगमपुरवा आदि मोहल्लों में लो प्रेशर में वाटर सप्लाई हो सकी। सरकारी हैंडपम्प पहले ही शोपीस बने हुए है। संडे की शाम लीकेज बन सका, तब कहीं जाकर वाटर सप्लाई के लिए जलकल को मुख्यालय में पहुंच सका। जलकल जीएम जवाहरराम ने बताया कि गंगा बैराज से पानी मिलने लगा है। देररात तक वाटर सप्लाई की जाएगी।