कानपुर (ब्यूरो)। मंडे को इंडियन एयरपोर्ट अथारिटी के मेंबर (प्लानिंग) अनिल कुमार पाठक ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करीब तीन घंटे तक बारीकी से निरीक्षण किया। काम पर संतोष जताते हुए और मामूली सुधार के निर्देश दिए। उन्न्हïोंने मानक पूरे करने और सुंदरता पर जोर दिया। कहïा कि 26 मई को नए टर्मिनल का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ और यूनियन एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया करेंगे।


तैयारियां परखी
अनिल कुमार पाठक सोमवार को टर्मिनल के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने टर्मिनल के बाहर पार्किंग एरिया से लेकर अंदर प्रवेश, प्रस्थान कक्ष, प्रतीक्षालय, कैंटीन, एप्रेन, रनवे का निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल के मानक पूरे करते हुए उसे सुंदर बनाने के लिए कहा। भवन में कुछ जगहों पर पेंट नहीं था। इस पर उन्होंने कहा कि इसे ठीक कराएं।


गमले रखवाने को कहï
एक जगह उन्हें प्लास्टिक के रंगीन गमले रखे दिखे तो उसकी जगह मिट्टी के गमले रखवाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि इंडियन एयरपोर्ट अथॉरिटी के एयरपोर्ट पर प्लास्टिक के गमले इस्तेमाल नहीं होते हैं। इसके बाद पार्किंग एरिया में होने वाले सीएम और यूनियन मिनिस्टर के कार्यक्रम के पोडियम और मंच की व्यवस्थाएं देखीं।