-ट्यूजडे को डाले गए 354 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए टेंडर

KANPUR: विकास नगर डिपो में 354 करोड़ से ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के टेंडर ट्यूजडे को डाले गए। हालांकि टेंडर अभी खोले नहीं गए हैं। अफसरों का कहना है कि टेक्निकल व फाइनेंशियल बिड ओपेन होने के बाद अगले महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा।

354.20 करोड़ का प्रोजेक्ट

दरअसल विकास नगर डिपो की 68174 स्क्वॉयर मीटर एरिया में 88 वन बीएचके, 576 टू बीएचके और 552 थ्री बीएचके फ्लैट केडीए बनाने जा रहे है। वन बीएचके फ्लैट केवल रोडवेज इम्प्लाइज के लिए होंगे। इसके लिए केडीए 35420.92 लाख का एस्टीमेट तैयार किया है। केडीए के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सरवत अली ने बताया कि विकास नगर डिपो में फ्लैट के लिए टेंडर पड़ गए हैं। बुधवार सुबह टेंडर खोले जाएंगे। प्रोजेक्ट का कम्प्लीशन टारगेट दो साल का रखा गया है।

प्रोजेक्ट- केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स

स्थान- विकास नगर डिपो

टोटल एरिया- 68174 स्क्वॉयर मीटर

वन बीएचके फ्लैट-84

बिल्ट अप एरिया- 57.27 स्क्वॉयर मीटर

2 बीएचके फ्लैट- 576

बिल्ट अप एरिया- 98.03 स्क्वॉयर मीटर

सेल प्राइस- 44.09 लाख

3 बीएचके फ्लैट-552

बिल्ट अप एरिया- 124.19 स्क्वॉयर मीटर

सेल प्राइस- 55.56 लाख

(सर्विस टैक्स अलग है)