इस फेस्टिवल में और आने वाले वेडिंग सीज़न में आप भी लग सकते हैं फैशनेबल और स्टाइलिश। यूं तो एथनिक वियर हमेशा ही ऐसे मौकों पर कैरी करने के लिए बेस्ट आप्शन होता है लेकिन इस बार हम लाए है कुछ टिप्स वेरिएशन के साथ।

शेरवानी या अचकन तो आपने बहुत देखी होंगी, इस बार उन्हें कैरी कीजिए थोड़े डिफरेंट स्टाइल में।

menswear

ब्राइट अचकन कुर्ते के साथ हैरम पैंट स्टाइल में ट्राउजर कैरी करें यह आउटफिट आपको बेहद हैप लुक देगा।

menswear

भाई दूज या इंगेजमेंट और रोका जैसे मौकों पर लाइट लुक वाला यह कुर्ता पाजामा आपकी सिंसियर और फेमिली पर्सन की इमेज को पूरी तरह सर्पोट करेगा।


menswear

जैकेट लुक वाली यह शेरवानी और शिमर इफेक्ट की ट्राउजर एक अल्टीमेट कांबिनेशन है जो आपकी पर्सनैलिटी को बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश टच देती है।

menswear

पेस्टल शेरवानी और ब्राइट ब्लू ट्राउज़र, वाओ! इस स्टाइल को क्या नाम दें, कुछ भी कहें पर यह है बेहद स्टाइलिश जिसने आपको अपने आसपास मौजूद गर्ल्स के लिए अर्टैक्शन प्वाइंट बना दिया है।

menswear

जाना है भाभी के घर या जीजा जी से मिलने या फिर धनतेरस की करनी है शापिंग यह जैकेट और ट्राउजर हर मौके के लिए परफेक्ट है।

menswear

सैफ ने पहना है काथा इब्रायडरी वाला वेलवेट का कुर्ता और उसके साथ है मैचिंग स्टोल यह गेटअप ग्रूम और बेस्ट मेन दोनों के लिए राइट च्वाइस है। या फिर घर पर ही दिवाली डिनर हो तो भी आप लगेंगे आइडियल स्टाइलिश होस्ट।

हम एक्सपेक्ट करते हैं कि इन ड्रेसेस के बाद आपकी यह कंप्लेन जरूर दूर हो गयी होगी कि आप्शन्स तो सिर्फ गर्ल्स के पास ही होते हैं।

हां फैशन की दुनिया में आ रहे लेटेस्ट चेंजेस से अवेयर होना चाहते हैं तो आर्टिकल के साथ अटैच विल्स लाइफ स्टाइल फैशन वीक स्प्रिंग समर 2012 कलेक्शन के स्लाइड शो को जरूर विज़िट करें।