कानपुर (ब्यूरो)। कई सडक़ हादसे, खराब ट्रक और मेट्रो कंस्ट्रक्शन की वजह से हमीपुर रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक बिधनू से लेकर नौबस्ता तक 14 किलोमीटर लंबा जाम खुलवाने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए। जाम में फंसकर सैकड़ों वाहन सवार बेहाल हो उठे। बुधवार रात रात करीब 12 बजे पतारा-बिधनू सीमा पर ङ्क्षरद नदी के पास एक ट्रक खराब हो गया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई। देखते ही देखते नौबस्ता तक लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन सवारों को गाडिय़ों में ही रात काटनी पड़ी। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे जाम खुलने की स्थिति बनी, लेकिन तभी बिधनू के अफजलपुर के पास ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की टक्कर से हुए हादसे ने फिर स्थिति खराब कर दी।


12 बजे रात पतारा-बिधनू सीमा पर ट्रक खराब हुआ
14 किलामीटर लंबा जाम नौबस्ता से बिधनू तक लगा
8 बजे सुबह गुरुवार को स्थिति कंट्रोल में आई
10 घंटे से ज्यादा समय तक हालात खराब रहे
15 सौ से ज्यादा गाडिय़ां जाम में फंसी रहीं


रात भर जूझती रही पुलिस
जाम लगने की सूचना राजधानी मे बैठे अधिकारियों को मिली तो लखनऊ से फोन की घंटियां बज उठीं। जिनसे अधिकारियों की नींद टूट गई। आनन फानन में ट्रैफिक पुलिस कर्मी सडक़ पर आ गए। एक तरफ से बिधनू पुलिस ने जाम खुलवाना शुरू किया तो दूसरी तरफ से कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने। रात भर की कवायद के बाद सुबह 8 बजे करीब हालात कंट्रोल में होने को आए, तभी एक और एक्सीडेंट हट गया। एक ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि उन्होंने शहर में मेट्रो के ट्रैफिक मार्शल मैनेज कर रखे है। लेकिन परमपुरवा चौकी से लेकर नौबस्ता गल्ला मंडी तक मेट्रो ने मार्शल नहीं लगाए है। जिसकी वजह से जाम लगता है।


रास्ता संकरा होने से
बुधवार देर रात बिधनू थाने के पास एक ट्रक खराब हो गया। यहां रास्ता संकरा होने की वजह से आने जाने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। देखते ही देखते लोगों ने दूसरी साइड से जाना शुरू कर दिया। एक तरफ से आमने सामने का ट्रैफिक फंसा तो दूसरी तरफ से रास्ता संकरा होने की वजह से। देर रात हमीरपुर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बिधनू थाने से लेकर नौबस्ता बंबा और बंबा से लेकर नौबस्ता बाई पास, नौबस्ता बाई पास से लेकर बारादेवी तक ट्रकों की लाइन लग गई। रास्तों के जानकार लोगों ने गलियों के रास्ते वाहन निकाले तो आगे जाकर फंस गए। कहीं रास्ता न दिखा तो लोग अपने वाहन खड़े करके वहीं सो गए।