कानपुर (ब्यूरो)। कल्याणपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी रहे रामचंद्र वर्मा के 22 साल के बेटे अभिषेक ने प्रेमिका से वीडियोकॉल करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।


पंखे के सहारे
रामचंद्र आरटीओ विभाग में आउटसोर्सिंग कर्मी हैं। वह अंबेडकरपुरम में पत्नी रीना, बेटे अभिषेक और बेटियों मनीष व पारुल के साथ रहते हैं। अभिषेक बीएससी की पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहा था। रविवार रात दो बजे उसने प्रेमिका को वीडियो कॉल करने के बाद आत्महत्या का कदम उठाया है। सोमवार सुबह पिता रामचंद्र उसके कमरे में गए तो बेटे का शव पंखे से लटक रहा था। घटना की जानकारी पर विधायक नीलिमा कटियार ने पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मोबाइल कब्जे में लिया है। जांच की जा रही है।


युवक ने लगा ली फांसी
कर्नलगंज निवासी 32 साल के अनिल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में पत्नी कोमल और दो बच्चे पीयूष व लक्ष्य हैं। अनिल रेडीमेड गारमेंट शॉप में काम करते थे। बजरिया थाना प्रभारी एके ङ्क्षसह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं पनकी गंगागंज निवासी 27 साल के कृष्णकांत ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार में मां राधा और पिता महेश चंद्र है। पनकी थाना प्रभारी विक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।