यंगस्टर्स के बीच रिसेंट फेवरेट सोशल नेटवर्किंग साइट बिना शक के फेसबुक है। पिछले कुछ टाइम से यह साइट तमाम कंट्रोवर्सीज से भी घिरी रही है। लेकिन आप इसे एक्सेप्ट  करें या रिजेक्ट करें, लेकिन इग्नोर नहीं कर सकते.Mark Zuckerberg
 
फेसबुक अपने फर्स्ट स्टेप के साथ ही नेट सैवी लोगों में पापुलर हो गयी और दिनों दिन इसमें नयी नयी बातें एड होती जा रही हैं। आज इसी साइट के क्रिएटर का बर्थ डे है। आप जानते हैं कि इसको बनाया मार्क जुकरबर्ग ने हम बताते हैं उनके बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्टस।

  • कॉलेज ड्राप आउट- जब फेसबुक के बारे में कोई जानता भी नहीं था, इन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। तब यूनिर्वसिटी एडमिनिस्ट्रेशन को कहां पता था कि वह जल्द ही एक मिलेनियर बन जाएंगे.  इनके अलावा और भी ऐसे कई ड्राप आडट थे, जो कि मिलेनियर बने। उनमें बिल गेटस और स्टीव जॉब भी शामिल थे।
  • वर्ल्ड का यंगेस्ट और 14वां रिचेस्टमैन- मार्क जुकरबर्ग वर्ल्ड के सबसे कम उम्र में बनने वाले मिलेनियर हैं। फेसबुक की थंपिंग सक्सेज ने इन्हें यह पहचान दिलाई है.
  • कॉलेज में शुरु किया फेसबुक- यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक वेबसाइट शुरु की जिसका नाम "फेसमैश" था। इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट को Facebook.com के नाम से पब्लिक में लांच किया तो इसने धमाल मचा दिया।
  • कलर ब्लाइंड- 28 इयर्स के फेसबुक के सीइओ मार्क जुकरबर्ग कलर ब्लाइंडनेस से इफेक्टेड हैं। तभी तो इन्होंने अपनी साइट के लिये डार्क ब्ल्यू कलर को यूज किया है, जिससे इन्हें देखने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
  • अथीस्ट– यंग मार्क ईश्वर में यकीन नहीं करते और वह खुद को अथीस्ट  यानि अनास्थावादी कहते हैं।
  • प्रैंक लवर- मार्क बेहद मजाकिया और शरारती शख्स रहे हैं। अपने चाइल्ड हुड में वह और उनकी सिस्टर को डिफरेंट प्रैंक्स करना बेहद पसंद था और दूसरों को चौंका कर वे खुश होते थे।

 

International News inextlive from World News Desk