कानपुर(ब्यूरो)। बिल्हौर में एक युवक ने पत्नी की शिकायत के बाद समझौता कराने आए उसके तीन भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। गुंडों के साथ तीन भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा और चाकू से भी वार किया। तीनों ने किसी तरह लहूलुहान हालत में भाग कर अपनी जान बचाई। बिल्हौर पुलिस ने पत्नी के भाइयों पर जानलेवा हमला करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसके साथ ही घायलों को मेडिकल के लिए भेजा है।


लाठी-डंडे से पीटा, फिर चाकू से हमला
बिल्हौर के उत्तरी में रहने वाले प्रिंसू ने बताया कि उनकी बहन रोली की तीन साल पहले देवीपुर संराय बिल्हौर निवासी प्रतीक दीक्षित से शादी की थी। शादी के बाद युवक ने ससुराल के पास ही अपना मकान बनाकर पत्नी के साथ रहने लगा था। आरोप है कि प्रतीक बीते कई दिनों से व्यापार के लिए 7 लाख रुपए की डिमांड पत्नी से कर रहा था। ससुराल वाले मांग पूरी नहीं कर पाए तो प्रतीक ने शुक्रवार को पत्नी को जमकर पीटा और घर से निकालने की धमकी दे डाली।


तीनों भाई पहुंचे बहन के घर
मामले की जानकारी मिलते ही रोली के तीनों भाई प्रिंसू, चंद्रप्रकाश और रवि प्रकाश बहन के घर पहुंच गए। मारपीट को लेकर प्रतीक से विरोध किया तो प्रतीक ने अपने परिवार वालों के साथ ही दोस्तों को बुलवा लिया और पत्नी के तीनों भाइयों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। इतना ही नहीं चाकू से भी हमला किया। मारपीट में तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल प्रिंस की तहरीर पर बिल्हौर थाने की पुलिस ने नारायण दीक्षित, प्रतीक दीक्षित, प्रशांत दीक्षित समेत 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला, मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।