कानपुर (ब्यूरो)। संडे को भी आसमान से आग बरसती रही। हीटवेव से कोई राहत नहीं मिली। सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक लगातार दूसरे दिन डे टेम्प्रेचर 44.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो कि नॉर्मल से 4.5 डिग्र्री अधिक रहा। इसी तरह नाइट टेम्प्रेचर 27.6 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो कि नॉर्मल से 4.2 डिग्र्री अधिक रहा। लगातार दूसरे दिन डे और नाइट टेम्प्रेचर नॉर्मल से 4-4 डिग्र्री सेल्सियस अधिक रहने की वजह से कानपुराइट्स को जरा सी भी राहत नहीं मिली।

वेदर एक्सपर्ट फिलहाल मौसम के इस सख्त रवैए से राहत न मिलने के संकेत दे रहे हैं। सीएसए के वेदर एक्सपर्ट एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आसमान साफ बना हुआ और उत्तर-पश्चिम हवाएं चल रही हैं। फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। अभी नॉर्मल से अधिक टेम्प्रेचर दर्ज होने की संभावना है।

तीन स्थानों पर डेडबॉडी मिली

संडे को नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदा नगर बाईपास के पास 70 वर्षीय बुजुर्ग की डेडबॉडी मिली। पुलिस के मुताबिक मृतक राजकुमार राजवंशी बीमार था, आसपास के लोगों ने उसे पानी भी पिलाया था। उसके पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। इसी तरह एटीएम तिराहा पनकी के पास पनकी गंगागंज निवासी अमित कुमार की डेडबॉडी मिली। पुलिस के मुताबिक मृतक शराब का लती था। वहीं बिल्हौर थानाक्षेत्र में पेट्रोल पम्प के पास बेहोशी की हालत में पड़े पंकाबहादुर नगर निवासी ऋषि श्रीवास्तव को सीएचसी में एडमिट कराया गया.जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।