-शहर के कुछ हिस्सों में हुई तेज बरसात, कहीं केवल बूंदाबादी

-अगले 2-3 दिनों में मानसून आने की संभावना

KANPUR: मानसून आने की दस्तक बादल देने लगे है। सिटी में प्री मानसून बरसात शुरू हो गई। ये बरसात कहीं ज्यादा तो कही कम हो रही है और कहीं केवल बादल डेरा जमाकर लौट जा रहे है। संडे को भी सिटी के कुछ हिस्सों में बरसात हुई। संडे को नवाबगंज, विष्णुपुरी, सर्वोदय नगर, फजलगंज, गोविन्द नगर, किदवई नगर आदि मोहल्लों में दोपहर में बरसात हुई.सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक 11 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं चकेरी मौसम विभाग के मुताबिक इतनी कम बरसात हुई कि दर्ज नहीं हो सकी है। वहीं सैटरडे को सीएसए मेट सेक्शन के मुताबिक 3.1 एमएम बरसात हुई थी, जबकि चकेरी मौसम विभाग में 12.6 मिमी। दर्ज हुई थी। सीएसए मेट सेक्शन के सीबी सिंह ने बताया कि अभी मानसून रेनफॉल शुरू नहीं है। ये प्री मानसून बारिश है। इसी वजह सिटी के पूरे हिस्से में एकसाथ बरसात नहीं हो रही है। अगले 2-3 दिनों में मानसून शहर आने की संभावना है।