कानपुर (ब्यूरो)। अनियंत्रित कार बिधनू नहर में गिर गई। हादसे के बाद कार डूबने लगी। कार के अंदर मौजूद युवक ने कंट्रोल रूम में फोनकर कहा, कार डूब रही है साहब मुझे बचा लो। सूचना मिलते ही बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार युवक को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी। लगभग चौदह घंटे बाद गोताखोरों ने ड्राइवर का शव बाहर निकाल लिया। परिजनों ने नहर में डुबाकर युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
बुकिंग पर चलाता था
मेहराबन सिंह का पुरवा निवासी 26 साल का शोहित यादव ने दो महीने पहले अपनी मां गुडिय़ा के नाम पर कार निकलवाई थी। वह बुकिंग पर कार चलाता था। पिपौरी निवासी अमन ने पुलिस को बताया कि वह कार से अपने दोस्त मझावन निवासी बृजेंद्र यादव की शादी समरोह में गए थे, जहां से दोनो देर रात रूरा लौट रहे थे। बिधनू थाना क्षेत्र के किसान नगर रोड स्थित लोहे के पुल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.
युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सकुशल बचा लिया। वहीं गोताखोरों की मदद से शोहित की तलाश शुरू की। 14 घंटे बीतने के बाद उसका शव बरामद हुआ। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
कार के अंदर जूते और मोबाइल
बिधनू पुलिस ने क्रेन से जब कार को बाहर निकाला तो ड्राइवर की ओर का गेट लॉक था। कार के अंदर से शोहित का मोबाइल और जूते बरामद हुए हैं। कार नहर में डूब गई लेकिन मोबाइल फोन पर पानी नही पहुंचा। पुलिस कार चालक की हत्या की आशंका से अमन से पूछताछ कर रही है।