कानपुर (ब्यरो) । बिधनू में कंट्रोल रूम पर फोन कर एक युवक ने सिलेंडर फटने से तीन की मौत की सूचना दी। कंट्रोल रूम में तीन की मौत की सूचना से हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पीआरवी 0441 और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तो कॉलर का नंबर स्विच ऑफ बताता रहा। जिसके चलते दो घंटे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम परेशान रही। सूचना फेक होने पर पुलिस अधिकारियों और फायर कर्मियों ने राहत की सांस ली।

कॉलर ने नंबर किया बंद
बिधनू थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी अरविंद ने पुलिस कंट्रोल रूम डॉयल 112 पर फोन किया। उसने कहा कि हेलो कानपुर पुलिस, बिधनू के धरहरा गांव में एक घर में सिलेंडर फट गया और तीन लोग मरे पड़े हैं और घर में तेज आग जल रही है। कंट्रोल रूम पर सिलेंडर फटने से तीन की मौत की सूचना मिलते ही हडक़ंप मच गया। सूचना पर आनन फानन में पीआरवी 0441और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिसके बाद उन्होंने कॉलर अरविंद से बात करने की कोशिश की पर कॉलर का नंबर लगातार बंद बताता रहा। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम गांव में जानकारी करती रही।

हर घर किया चेक
दो घंटे पूरे धरहरा गांव की तलाशी की गई। हर घर चेक किया गया। जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस अधिकारियों और फायर कर्मियों ने राहत की सांस ली है। जिसके बाद पीआरवी ने कंट्रोल रूम पर सूचना फर्जी होने की जानकारी दी गई। बताया गया कि कॉलर ने सूचना देने के बाद अपना नंबर बंद कर लिया था।

सूचना फेक निकली
घाटमपुर फायर इंचार्ज ने बताया की सूचना मिलते वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कॉलर का नंबर बंद जाने पर गांव में काफी जानकारी की। सूचना फेक निकली तो राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि ऐसे में कहीं पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की जरूरत हो तो जरूरतमंद लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है।