कानपुर (ब्यूरो)। घाटमपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया.किसानों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से दर्जनों किसानों की 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना साढ़ के उदईपुर की है।

आस पास के गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे

उदईपुर गांव से हरीपुर जाने वाले मार्ग पर गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। गेहूं के खेत में आग की ऊंची लपटे उठती देख उदईपुर समेत आस -पास गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और किसानों ने खेत में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ों की मदद से आग बुझाना शुरू किया, लेकिन दोपहर में हवा चलने की वजह से खेत में आग तेजी से फैलती चली गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है।

इनकी फसल जली

आग उदईपुर निवासी किसान जगरूप के खेतों से शुरु हुई। जिसके बाद बाबू, रामशंकर, रामसिंह, राजा सिंह, रामसनेही यादव, शिवराज, ओम प्रकाश, राकेश बाबू यादव समेत अन्य किसानों की फसल जल गई।

जांच के बाद मिलेगा मुआवजा नरवल एसडीएम ऋ षभ वर्मा ने बताया की जानकारी मिली थी। उन्होंने लेखपाल को जांच के आदेश दिए है। जांच रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिलाया जाएगा।