कानपुर(ब्यूरो)। अगर आपके पास बाइक या स्कूटी और एक ही हेलमेट है तो दूसरा खरीद लीजिए। वरना जुर्माने से आपकी जेब खासी हल्की हो सकती है। क्योंकि रोड एक्सीडेंट्स में बढ़ रही मौतों की संख्या को देखते हुए शासन ने टू व्हïीलर्स में पीछे पीछे बैठने वालों की सुरक्षा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। दो पहिया वाहन चलाने वाले के साथ अब उसके पीछे बैठने वाले का भी हेलमेट लगाना कम्प्लसरी कर दिया गया है। यह नियम तत्काल प्रभाव से सिटी में लागू कर दिया गया है। ऐसा न करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी। शासन के जारी किए आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

सबसे अधिक बाइक व स्कूटी
आरटीओ एडमिनिस्ट्रेशन राजेश सिंह के मुताबिक सिटी में टोटल 16 लाख से अधिक वाहन रजिस्टर्ड हैं। इसमें कार, बाइक, थ्री व्हीलर सहित सभी गाडिय़ां शामिल हैं। हालांकि इसमें सबसे अधिक वाहन बाइक व स्कूटी है। इनकी संख्या 75 परसेंट से अधिक सिर्फ बाइक व स्कूटी रजिस्टर्ड है। शायद यही वजह कि सिटी में सबसे अधिक बाइक, स्कूटी आदि टू व्हीलर रोड्स पर दौड़ते हैं।

एक हजार रुपए का जुर्माना
डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि शासन के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से नियम को फॉलो करा दिया गया है। वेडनेसडे से बाइक में चलाने वाले के साथ हïी पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना हïोगा। बिना हेलमेट पकड़े जाने पर एक हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह नियम यूपी कई जिलों में पहले से लागू था। जिसको शासन ने सख्ती से पालने करने के निर्देश दिया है। वेडनेसडे से कानपुराइट्स को अवेयर करने के साथ कार्रवाई भी की जाएगी।

इसलिए किया गया कम्प्लसरी
शासन की तरफ से आए लेटर में सडक़ दुर्घटनाओं का आंकड़ा देते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में हुए रोड एक्सीडेंट में 10.65 परसेंट का इजाफा हुआ है। हादसों में मृतकों में की संख्या में 6.44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं पूरे देश में रोड एक्सीडेंट्स में होने वाली मृत्यु में यूपी का पहला स्थान है। इन आंकड़ों के मद्देनजर शासन की तरफ से सडक़ सुरक्षा के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। जिसमें दो पहिया वाहन पर सवार दोनों सवारियों के लिए हेलमेट को कम्प्लसरी किया गया है।

ढाई लाख लोगों के चालान
ट्रैफिक विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष 2022 में जनवरी से दिसंबर के बीचं सिर्फ हेलमेट न लगाने पर ढाई लाख से अधिक बाइक सवार का चालान किया गया। जिसमें सबसे अधिक चालान अप्रैल, मई व जून के महीने में हुआ। आंकड़ों के मुताबिक 2022 में अप्रैल में 38,600, मई में 56,400 व जून में 32,300 हजार लोगों से हेलमेट न लगाने के मामले में जुर्माना किया गया है।

आरटीओ में रजिस्टर्ड गाडिय़ां-1608805
कार-- 248736
बाइक व स्कूटी--1209878
मोपेड-- 38992
गुड्स कैरियर--32367
थ्री व्हीलर गुड्स-- 5447