(ब्यूरो) यूपी टॉपर प्रिंस पटेल को इंग्लिश में 99 नंबर मिले हैं जबकि हिंदी में 98 अंक मिले हैं। शिवाजी इंटर कॉलेज अर्रा से सेकेंड रैंक लाने वाली किरन कुशवाहा को भी इंग्लिश में 99 नंबर मिले हैं जबकि हिंदी में उन्हें 95 नंबर मिले हैं। ऐसे ही अन्य टॉपर्स का भी रिजल्ट रहा है जिन्हें हिंदी से ज्यादा अंक इंग्लिश में मिले हैं। कई स्टूडेंट्स का पसंदीदा सब्जेक्ट भी इंग्लिश ही है।

स्कूल का रहता विशेष ध्यान
शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश कुमार अवस्थी का कहना है कि स्कूल में इंग्लिश पर फोकस किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में कुछ झिझक होती है लेकिन उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जाता है, जिसका रिजल्ट सभी के सामने आ रहा है। इंग्लिश में बच्चों का अच्छा कमांड हो गया है।

टापर्स हिंदी इंग्लिश
प्रिंस पटेल 98 99
किरन कुशवाहा 95 99
पलक अवस्थी 94 99
प्रांशी द्विवेदी 95 99
नैंसी वर्मा 94 99