कानपुर (ब्यूरो)। रंगों के साथ खुशहाली का त्योहार होली दस्तक दे चुका है। जहां घरों में चिप्प पापड़ बनाने का काम रफ्तार पकड़ चुका है तो वहीं बाजार पर भी होली रंग चढऩे लगा है। होली के &रंगों&य और आकर्षक बनाने के लिए बाजार ने स्पेशल तैयारी है। तैयारी ऐसी कि होली के साथ दिवाली का मजा भी मिलेगा। क्योंकि होली को कलरफुल करने के लिए इस बार बड़ी संख्या में प्रोडक्ट्स क्रैकर्स की तरह हैं और इनका यूज करने का तरीका भी कुछ वैसा ही है। अनार से लेकर, स्प्रे गन और कलरफुल शॉट््स भी इस बार बाजार में आए हैं जो आपकी होली के रंगों को और गाढ़ा करेंगे। साथ ही फिजां में खशबू भी बिखेरेंगे।
होली के साथ दिवाली का मजा
दीपावली में रोशनी के लिए यूज किए जाने वाला अनार इस होली को कलरफुल और खुशबूदार बनाएगा। मार्केट में 100 रुपए के पांच पीस अनार अवेलेबल हैैं, जिनमें आग लगाने पर कलरफुल गुलाल और परफ्यूम आबोहवा को महकाएगा। इसके अलावा नए होली प्रोडक्ट्स की बात करें तो स्प्रे गन मार्केट में है। इसमें कलरफुल शाट्स को लगाने पर गुलाल निकलेगा। शाट्स की कीमत 350 रुपए 06 पीस है। इसके अलावा बीते सालों में कलर और स्नो स्प्रे मार्केट में आते रहे हैैं। इस बार गुलाल स्प्रे बाजार में है जो कि बटन दबाने पर गुलाल छिडक़ेगा। इसकी कीमत 150 रुपए है।

सिलिंडर उड़ाएंगे कलर
पापर को आमतौर पर आपने बर्थडे या किसी पार्टी आदि में देखा होदा। इस बार यह होली में भी धमाल मचाएगा। मार्केट में पापर गुलाल आ चुका है। यह अलग अलग कलर्स में अवेलेबल है। इसको एक निश्चित डायरेक्शन में घुमाने पर फोर्स के साथ गुलाल निकलेगा। इसकी कीमत 75 और 120 रुपए है। इसके अलावा आग बुझाने वाले सिलिंडर में फायर पाउडर की जगह पर गुलाल भरकर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 400 से लेकर 1500 रुपए के बीच है।

हर्बल, शाइनी गुलाल की डिमांड
आमतौर पर रंगों से स्किन डिसीज होने का खतरा रहता है। इस बार सबसे ज्यादा डिमांड में हर्बल और शाइनी गुलाल है। इसकी खासियत यह है कि यह स्किन फ्रेंडली है इसके अलावा इसको लगाने पर एक अलग शाइन होती है जो कि स्किन पर हाइलाइटर जैसा नजर आता है। इस गुलाल में सेंट मिला हुआ है जो कि कलर के साथ साथ माहौल को खुशबूदार भी करता है।

30 से लेकर 100 रुपए का 50 ग्राम कलर
अगर वाटर कलर की बात करें तो इसको लेकर भी मार्केट रेडी है। 30 रुपए से लेकर 100 रुपए कीमत में 50 ग्राम के पैकेट अवेलेबल हैैं। जितना महंगा दाम होगा उतना कलर पक्का होगा। 100 रुपए 50 ग्राम कीमत वाले कलर के बारे में बताया जा रहा है कि इसको फूलों से तैयार किया गया है। इसके अलावा यह प्योर पक्का कलर है।

कलर वाले गिफ्ट पैक भी डिमांड में
आमतौर पर फेस्टिवल में खाने पीने के आइटम्स को गिफ्ट पैक में दिया जाता है। इस बार होली के कलर्स भी गिफ्ट पैक के रुप मेें मार्केट में आ गए हैैं। गिफ्ट पैक की कीमत 150 रुपए से शुरु है। इसमेें गुलाल, कलर, स्प्रे, स्पारकल कलर और मास्क आदि हैैं।

65 रुपए किलो से शुरु है सेंटेड गुलाल
होली को अगर आप एक जोरदार जश्न के साथ सेलीब्रेट करना चाहते हैैं तो गुलाल भी ज्यादा मात्रा में चाहिए होगा। इसके लिए हटिया में रेड, पिंक, येलो, ग्रीन, आरेंज, ब्लू शेड में 65 रुपए किलो से सेंटेड गुलाल आपको मिल जाएगा। कीमत बढ़ाने पर क्वालिटी बढ़ती जाएगी।