- बीएचएमएस कोर्स की सीटें भी 50 से बढ़ कर 125 हुईं, 15 सीटों पर एमडी की होगी पढ़ाई

KANPUR: लखनपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में अब पीजी की बढ़ाई भी होगी। शासन से यहां एमडी की 15 सीटों पर कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद मंडे से पहला सेशन शुरू हो गया। होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आनंद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि एमडी में मटीरिया मेटिका में 8 सीटें और रिपट्री में एमडी के लिए 7 सीटें मिली हैं। इसके अलावा बीएचएमएस कोर्स की सीटें भी 50 से बढ़ कर 125 हो गई हैं।

दो नए हॉस्टल का निर्माण

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.आनंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सीटें बढ़ने के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए हॉस्टल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। 5 एकड़ के कैंपस में 50-50 स्टूडेंट्स की कैपेसिटी के मुताबिक दो नए हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा केडीए से कैंपस के एक्सटेंशन के लिए 5 एकड़ और जमीन मुहैया कराने के लिए भी पत्र लिखा है। जिसमें बढ़ी हुई कैपेसिटी के मुताबिक रेजीडेंशल और दूसरे प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीजी कोर्स शुरू होने से होम्योपैथी में रिसर्च प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे। रिसर्च के लिए फंडिंग को लेकर सीसीआरएच यानी सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी से सहयोग लिया जाएगा।

हाईलाइट्स

15 सीटों पर एमडी कोर्स शुरू करने की अनुमति

8 सीटें पर मटीरिया मेटिका के लिए होंगे एडमिशन

7 रिपट्री में एमडी के लिए निर्धारित की गई हैं

5 एकड़ में फैला है मेडिकल कॉलेज का कैम्पस

50 स्टूडेंट्स की कैपेसिटी के दो नए हॉस्टल बनाए जा रहे