-लक्ष्मीरतन कालोनी का मामला, इलाकाई लोगों ने घायलों को मलबे से निकाला

-पुलिस गैस रिफलिंग से विस्फोट बता रही है, पीडि़त परिवार ने एसी के कंप्रेशर के फटने का दावा किया

KANPUR :

नजीराबाद में शनिवार को तड़के एक कालोनी में विस्फोट होने से हड़कम्प मच गया। धमाके से कालोनी की स्लैब समेत चहारदीवारी ढह गई। मलबे में परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा लोग दबकर घायल हो गए। आनन फानन में इलाकाई लोगों ने उनको मलबे से निकालकर हास्पिटल में एडमिट कराया। जिसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पीडि़त परिवार एसी के कंप्रेशर के फटने का दावा किया है, जबकि पुलिस सिलेंडर रिफलिंग से विस्फोट बता रही है। फिलहाल पुलिस जांच कर रह रही है। जल्द ही सच्चाई का पता चल जाएगा।

नजीराबाद में प्रेम बंसल परिवार समेत लक्ष्मी रतन कालोनी में रहते है। प्रेम के मुताबिक वो एसी के कंप्रेशर में गैस भरने का काम करते है, जबकि कुछ इलाकाई लोगों का कहना है कि वो गैस रिफलिंग करते है। शनिवार को तड़के उनके मकान में अचानक तेज धमाका होने से हड़कम्प मच गया। विस्फोट इतना तगड़ा था कि प्रेम के मकान की छत समेत दीवार ढह गए। उसके मलबे में प्रेम की पत्नी शशि समेत अन्य लोग दब गए। आनन फानन में इलाकाई लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें शशि की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसओ का कहना है कि प्रथम दृष्टया सिलेंडर रिफलिंग करने से विस्फोट की बात सामने आ रही है, जबकि पीडि़त परिवार ने एसी का कंप्रेशर फटने का दावा किया है।