कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम में म्यूटेशन और हाउस टैक्स घोटाले का मामला एक बार फिर चर्चा में है। टैक्स इंस्पेक्टर्स ने म्यूटेशन व हाउस टैक्स वसूल करने के बाद फीस नगर निगम में जमा करने की जगह जेब में रख ली थी। इस घोटाले का खुलासा होने पर दो टैक्स इंस्पेक्टर और एक नायब मोहर्रिर को सस्पेंड कर दिया गया था। अब इस मामले में नगर निगम के ऑडिट विभाग ने भी आपत्ति जताई है। साफ कहा है कि हाउस टैक्स रसीद बुक का वेरीफिकेशन नहीं हो रहा है। पांच वर्ष के फाइनेंशियल ईयर की हाउस टैक्स रसीद बुक व म्यूटेशन फीस जमा करने वाली रसीद बुक तलब की गई है।

बिना रसीद बुक जमा किए
इस मामले में मुख्य नगर लेखा परीक्षा इसरार अम्बिया अंसारी ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन समेत सभी विभागाध्यक्ष, विभागीय अधिकारी और जोनल अधिकारी को पत्र लिखा है कि जोनल विभाग से जारी की गयी रसीद बुक की समय-समय पर आडिट नहीं कराई जा रही है। रसीद बुक जिनको जारी की जाती है उनका ट्रांसफर एक विभाग से दूसरे विभाग या एक स्थानीय निकाय से दूसरे स्थानीय निकाय में हो जाने पर रसीद बुक रिकार्ड में जमा कराये बिना ही विभाग से कार्यमुक्त और अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है, जिससे जारी की गयी रसीद बुक के माध्यम से प्राप्त की गयी धनराशि नगर निगम कोष में जमा है या नहीं। इसकी जानकारी नहीं हो पाती है।

तैयार की जा रही रसीद बुक का डेटा
इसको लेकर वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 तक जारी की गयी रसीद बुक और आडिट के बाद रिकार्ड में जमा की गयी रसीद बुकों की सूची विभाग को उपलब्ध कराए। साथ-साथ स्थानान्तरित कर्मी को जारी की गयी रसीद बुकों की सम्परीक्षा उपरान्त ही कार्यमुक्त और अंतिम वेतन प्रमाण पत्र जारी किया जाना अपेक्षित है ताकि भविष्य में नगर निगम को कोई हानि न होने पायें।

इन पर हो चुकी कार्रवाई
-जोन दो में तैनात रहे कर निरीक्षक हर्षित मिश्र द्वारा नामांतरण शुल्क की रसीद काटे जाने के बाद भी गृहकर न जमा किए जाने पर निलंबित कर दिया गया था।
- जोन पांच में 11 संपत्तियों का गलत तरीके से निस्तारण करने में कर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा को निलंबित किया गया है।
- जोन तीन में भी सौ लोगों से गृहकर जमा करने के बाद भी नहीं जमा करने में नायब मोहर्रिर दीपक यादव को निलंबित किया गया है।
- जोन पांच में एक रसीद गायब है।